महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लव ट्राएंगल में एक नाबालिग लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिससे से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
दरअसल 17 साल का मृतक विशाल पाटिल और हत्या का आरोपी एक ही लड़की को पसंद करते थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर अनबन होती रहती थी, आरोपी ने मृतक को समझाने के बहाने शहर के पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पास मिलने बुलाया.
वहां लड़की के मामले को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया, ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विशाल पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को ब्रिक्स फैक्ट्री के पास रखे राख में छुपा दिया और वहां से फरार हो गए.
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि ब्रिक्स फैक्टरी की राख में एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले तो लाश की शिनाख्त की और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 8 घंटों के भीतर हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने युवक की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही मुंबई में चलते ऑटो रिक्शा में बॉयफ्रेंड ने महिला का गला रेत दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के साकीनाका इलाके में एक चलते ऑटो रिक्शा में व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया. उसी हथियार से आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया.
साकीनाका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना खैरानी रोड के दत्त नगर में हुई. महिला पर हमला करने वाले शख्स की पहचान दीपक बोर्से के रूप में हुई है जो मृतक महिला का बॉयफ्रेंड था.