scorecardresearch
 

200 CCTV खंगाले तो 1500 Km दूर मिला लापता लड़का, मां- बाप की डांट पर छोड़ा था घर

अकोला से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने 21 दिन की कड़ी तलाश के बाद पंढरपुर से सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा घर से माता-पिता की डांट के बाद बिना बताए निकल गया था. पुलिस ने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की, 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और सात शहरों में तलाश अभियान चलाकर उसे खोज निकाला.

Advertisement
X
200 CCTV खंगाले तो 1500 Km दूर मिला लापता लड़का (Photo: Representational Image)
200 CCTV खंगाले तो 1500 Km दूर मिला लापता लड़का (Photo: Representational Image)

महाराष्ट्र के अकोला जिले से 11 नवंबर की शाम घर से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने 21 दिन की अथक खोजबीन के बाद आखिरकार पंढरपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया. यह मामला न सिर्फ पुलिस की मेहनत का उदाहरण है बल्कि इस बात का भी संकेत है कि समय रहते सही दिशा में की गई जांच किस तरह नतीजे दे सकती है.

अकोला के खादान थाना क्षेत्र में रहने वाला यह बच्चा माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया था. अगले दिन जब परिजनों को मालूम हुआ कि वह गायब है तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया गया. लेकिन परिजन बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए, जिससे शुरुआत में खोजबीन मुश्किल हो गई. जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अर्चित चंदक के निर्देश पर स्थानीय क्राइम ब्रांच टीम ने बच्चे के स्कूल, ट्यूशन और पड़ोसियों से जानकारी इकट्ठी की. पूछताछ में माता-पिता ने बताया कि बच्चे को डांटा गया था, जिसके बाद वह घर से चला गया.

पुलिस ने फिर अकोला रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें 11 नवंबर की रात 8 बजे किशोर को नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते देखा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने सात शहरों का दौरा किया और 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों के 200 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की.

Advertisement

तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि बच्चा सोलापुर जिले के पंढरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा था, जो अकोला से करीब 500 किलोमीटर दूर है. इसके बाद पुलिस टीम ने पंढरपुर रेलवे स्टेशन, मंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में व्यापक खोज अभियान चलाया. दो दिसंबर को आखिरकार किशोर पंढरपुर के सरगम चौक में मिला.

पुलिस ने उसे सुरक्षित अपने साथ लिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. बच्चा सकुशल पाया गया, जिससे परिवार में राहत की लहर दौड़ गई. अकोला SP अर्चित चंदक ने इस सफल तलाश अभियान में शामिल पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यह पुलिस की टीमवर्क और तकनीक के प्रभावी उपयोग का नतीजा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement