scorecardresearch
 

पत्नी सुनेत्रा के बाद अजित पवार को भी बड़ी राहत, 'वोट के बदले फंड' की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट

बारामती में भाषण देते हुए अजित पवार ने कहा था कि 'अगर आप हमारे उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाएंगे तो हम आपको विकास के लिए फंड देंगे.' हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी खास उम्मीदवार का नाम नहीं लिया था.

Advertisement
X
EC ने अजित पवार को दी क्लीन चिट
EC ने अजित पवार को दी क्लीन चिट

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी (अजित गुट) के प्रमुख अजित पवार को पुणे के इंदापुर में भाषण के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है. बारामती लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भाषण देते समय आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अजित पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की ओर से दायर शिकायत पर सफाई देते हुए बारामती की रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. इस मामले में अजित पवार को नोटिस जारी किया गया था.

'भाषण में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था'

नोटिस का जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा, 'यह आधा सच है.' मामले में पूरे वीडियो की जांच की गई और रिटर्निंग ऑफिसर द्विवेदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 'कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है'.

आरओ कविता द्विवेदी ने आजतक से पुष्टि की है कि वीडियो को देखने के बाद प्रथम दृष्टया इसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया क्योंकि अजित पवार ने वोट देने के लिए उम्मीदवार के नाम का इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा, 'हमारी जांच के अनुसार मैंने आगे की प्रक्रिया के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी महाराष्ट्र और जिला चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है.'

Advertisement

क्या बोले थे अजित पवार?

बारामती में भाषण देते हुए अजित पवार ने कहा था कि 'अगर आप हमारे उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाएंगे तो हम आपको विकास के लिए फंड देंगे.' हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी खास उम्मीदवार का नाम नहीं लिया था. आरओ द्विवेदी ने इस पर कहा, 'अजित पवार के वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था.' 

अजित पवार ने इंदापुर में कहा था, 'जैसा आप चाहेंगे हम फंड से आपकी मदद करेंगे. लेकिन अगर हम आपको फंड दे रहे हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाएंगे.' शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने उनके बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा, 'यह आचार संहिता का उल्लंघन है.' 

सुनेत्रा पवार को भी मिली राहत

जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी और कहा कि भाषण में 'कुछ भी आपत्तिजनक नहीं' था. इससे पहले अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भी महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से बड़ी राहत मिली थी. ईओडब्ल्यू ने कथित 25,000 करोड़ रुपए के MSCB बैंक घोटाला मामले में सुनेत्रा को क्लीन चिट दे दी थी.

एक नजर बारामती लोकसभा सीट पर

Advertisement

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार अपनी भाभी और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में हैं. बारामती सीट से ही NCP (शरदचंद्र पवार) की कैंडिडेट सुप्रिया सुले चुनावी ताल ठोक रही हैं. भले ही ये ननद-भौजाई के बीच की लड़ाई हो, जो घर के आंगन से निकलकर चुनाव के मैदान में पहुंच गई है, लेकिन हकीकत ये है कि एक ससुर और पिता की राजनीतिक विरासत दांव भी पर लगी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement