scorecardresearch
 

Corona Cases Updates: दिल्ली में 498 तो मुंबई में 135 नए कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट भी कम

Corona Cases Updates: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में जहां कोरोना संक्रमण की दर घटकर एक फीसदी से भी कम रह गई तो वहीं महाराष्ट्र में भी यह दर 1.14% तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
मुंबई में आज कोरोना के 135 नए केस दर्ज किए गए. (फाइल फोटो)
मुंबई में आज कोरोना के 135 नए केस दर्ज किए गए. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में निकले 1080 नए केस
  • देशभर में 13 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 1% से भी कम हो गई है. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कुल 498 नए कोविड केस निकले और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.96% रह गई है. इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2367 हो गई है. 

उधर, मुंबई में कोरोना के 135 नए केस दर्ज किए गए. शहर में रिकवरी रेट 98% हो गई है. इस दौरान 233 मरीजों ने इस संक्रमण पर जीत हासिल की. अब मुंबई में कुल 1315 कोरोना केस एक्टिव हैं.   

महाराष्ट्र में भी COVID-19 के 1080 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में यहां 47 मौतें भी दर्ज की गईं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13070 हो गई है.

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 94, 475 टेस्ट किए गए थे. इस दौरान 2488 मरीज कोरोना को हराकर ठीक भी हुए. इस तरह पॉजिटिविटी रेट राज्य में घटकर 1.14% रह गई है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में इस महामारी के दौरान अब तक 78 लाख 60 हजार 317 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 76 लाख 99 हजार 623 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. साथ ही अब तक इस बीमारी से 1 लाख 43 हजार 633 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisement

बता दें कि भारत में कोरोना का ग्राफ अब लगातार नीचे गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 267 नए केस सामने आए हैं. वहीं 261 लोगों ने कोरोना ने जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में 30,452 लोगों ने कोरोना को हराया.  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement