मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस विधायक के घर के बाहर जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ सीताराम शर्मा ने महाराजपुरा थाने में पहले धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर कई दफा शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद सोमवार शाम ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित काल्पी ब्रिज के पास रहने वाले कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के घर प्रॉपर्टी डीलर अपने रुपये मांगने पहुंचे थे. जब किसी ने विधायक के घर का दरवाजा नहीं खोला तो परेशान होकर सीताराम शर्मा ने मौके पर जहर खा लिया.
ये भी पढ़ें-- MP: रेप के आरोप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार
सीताराम के परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों को उन्होंने विधायक से प्लॉट दिलवाए थे वह उनपर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे. गंभीर हालत में सीताराम को जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बुधवार तकरीबन 4 बजे सीताराम ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में सीताराम शर्मा ने अपने बयान में विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने तहसीलदार को दर्ज कराए अपने बयान में विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. फिलहाल सीताराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को उनके परिजन को सौंप दिया है. मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.