scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल

अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में शनिवार देर शाम आतंकियों ने गोलाबारी कर दी. जिसमें दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए. दोनों मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं सुरक्षबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटा है
सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटा है

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में शनिवार देर शाम आतंकियों ने गोलाबारी कर दी. जिसमें दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए. दोनों मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं सुरक्षबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

कश्मीर पुलिस के मुताबिक घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम छोटे प्रसाद (35) है, जो यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं. वहीं दूसरे घायल मजदूर का नाम गोविंद (25) है, जो यूपी के कुशीनगर के रहने वाले हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. आतंकी जैश ए मोहम्मद का था. वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा था. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई. कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूर है, यहीं अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों को इसी जगह पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च अभियान चलाया. तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया.

अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर भी किया गया. जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. जानकारी के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं.

Advertisement

आतंकी साजिश का हुआ था खुलासा

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था. इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर पॉलिटिशियन, गैर-स्थानीय और रिटायर्ड सर्विस मैन हैं. आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर का एक लोकल आतंकी और दो पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में ट्रैक की गई है. तीनों आतंकियों की मूवमेंट 27 अक्टूबर को भी ट्रैक की गई थी. 

खुफिया अलर्ट के मुताबिक, लश्कर के इन आतंकियों के निशाने पर, नेता, जम्मू कश्मीर के बाहर के रहने वाले लोग और एक्स सर्विस मैन हैं. हमला करने के लिए आतंकी हैंड ग्रेनेड या IED का इस्तेमाल कर सकते हैं. खुफिया अलर्ट में सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. आजतक से बातचीत में जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि टीआरएफ जो कि पाकिस्तान के संगठन लश्कर का ही आउटफीट है. वो अलग-अलग समय पर कश्मीर फाइट के हवाले से कुछ न कुछ धमकी देता है.

Advertisement
Advertisement