श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने श्रीनगर में चरमपंथियों द्वारा तोड़ दिए गए मंदिरों के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि श्रीनगर में जो भी मंदिर चरमपंथियों द्वारा तोड़े गए हैं, या जिन भी मंदिरों को मरम्मत की जरूरत होगी. उन सब मंदिरों का पुनर्निर्माण होगा. दरअसल ट्विटर पर जुनैद अजीम मट्टू ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि ''आज हब्बा कदल स्थित शीतल नाथ मंदिर गया था. ये मंदिर दोबारा से खोला गया है. इसमें 31 साल बाद पहली बार पूजा हो रही है. इस दौरान मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की, श्रीनगर नगर निगम को इस मंदिर की ऐतिहासिकता को बचाए रखते हुए मरम्मत और पुननिर्माण के लिए निर्देश दिए हैं.''
इसी ट्वीट के नीचे एक यूजर ने मेयर जुनैद अजीम मट्टू से आग्रह किया कि 'कृपया उग्रवाद के समय तोड़े गए मंदिरों के मरम्मत की तरफ भी काम करें'. इसका जवाब देते हुए जुनैद ने कहा ''श्रीनगर में जिस किसी मंदिर को रिपेयरिंग की जरूरत होगी या पुनर्निर्माण की जरूरत होगी, उन सभी मंदिरों को श्रीनगर नगर निगम द्वारा बनवाया जाएगा, ये मेरी निजी गारंटी है. इसी साल कम से कम 30 मंदिरों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.'' ये ट्वीट आप यहां भी देख सकते हैं:-
Every single Mandir in Srinagar that requires repairs and reconstruction will be repaired by SMC.
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) February 16, 2021
This is my personal assurance.
We will start repair and reconstruction work for at least 30 Mandirs in Srinagar this year. https://t.co/qc0ZB6y6H7
इसी ट्वीट के नीचे फिर एक और यूजर ने जुनैद से सवाल किया कि 'साथ लगी स्कूल की बिल्डिंग का क्या होगा?''. इस पर जुनैद ने एक और ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि 'हम उसकी भी मरम्मत का काम करेंगे. हमने कन्प्रहेंसिव डेवलपमेंट प्रोग्राम रिपोर्ट के निर्देश दे दिए हैं जिसमें यात्री निवास भी शामिल हैं.'
आपको बता दें कि जुनैद 'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' नाम की नई राजनीतिक पार्टी के नेता हैं. इस पार्टी का गठन पीडीपी से अलग होकर, पीडीपी के कुछ नेताओं और कुछ कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर मार्च, 2020 में किया था.