जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी मुठभेड़ में मारा गया. उसे सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ लिया था और उसके खुलासे के बाद दूसरी जगहों पर रेड डाली जा रही थी. इस बीच शोपियां के नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकी की गोली ही इमरान बशीर गनी को लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि शोपियां में पकड़ा गया हाइब्रिड आतंकी मारा गया. उसे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में गोली लगी. पुलिस और सुरक्षा बल उसी के खुलासे पर छापा मार रहे थे. जब सुरक्षाबल नौगाम पहुंचे तो यहां उन्हें आतंकी दिखाई दिए, जिनसे मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकियों की गोली से ही शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला इमरान बशीर गनी मारा गया.

टिन शेड में सो रहे मजदूरों पर फेंका था ग्रेनेड
18 अगस्त की रात शोपियां में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने टिनशेड में सो रहे मजदूरों के ऊपर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. वो दोनों ही यूपी के रहने वाले थे और इलाके में मजदूरी का काम करते थे. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था, जिसके बाद हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर रेड भी मारी थी.
शनिवार को हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या
इससे पहले शोपियां जिले में बीते शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया था. आतंकियों ने उस समय पूरन कृष्ण भट की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था जब वह शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.