scorecardresearch
 

हिमाचल में छुट्टी मनाने की प्लानिंग? बर्फबारी को लेकर जारी हुआ यह अलर्ट

लाहौल स्पीती वैली में गुरुवार यानी 29 दिसंबर को बर्फबारी देखी गई है. इस बर्फबारी के बाद प्रशासन की तरफ से एडवायजरी जारी कर पर्यटकों को सोलंग वैली, अटल टनल और सिसु की ओर जाने से मना किया गया है. प्रशासन द्वारा ये फैसला पर्यटकों की सेफ्टी को देखते हुए लिया गया है.

Advertisement
X
Snowfall begins in Lahaul and Spiti Valley
Snowfall begins in Lahaul and Spiti Valley

मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे का सितम जारी है तो वहीं पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते लाहौल स्पीती वैली में गुरुवार यानी 29 दिसंबर को बर्फबारी देखी गई है. स्थिति को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने एक ए़डवायजरी जारी की है. एडवायजरी के मुताबिक पर्यटकों को सोलंग वैली, अटल टनल और सिसु की ओर जाने से मना किया गया. 

पर्यटकों को वापस मनाली भेजा जा रहा है

प्रशासन के इस फैसले के बाद पुलिस ने पर्यटकों को रोकना शुरू कर दिया है. पर्यटकों को सोलंग वैली, अटल टनल और सिसु से वापस मनाली जाने की हिदायत दी जा रही है. प्रशासन द्वारा ये फैसला पर्यटकों की सेफ्टी को देखते हुए लिया गया है.

अगले कुछ दिन और झेलनी पड़ेगी ठंड की सितम

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका बढ़ गई है. वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. मैदानी इलाको में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन मैदानी और पहाड़ों दोनों ही जगह पर इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी.

Advertisement

मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 1 या 2 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे ठंड बढे़गी. 

दिल्ली और लखनऊ में नए साल पर ऐसा रहेगा मौसम

01 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  02 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 2 से 4 जनवनरी के बीच भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने के आसार हैं.

 

Advertisement
Advertisement