हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पंचकूला के रहने वाला युवक अर्जुन ने अपने चचेरे भाई आदर्श की हत्या कर दी. दोनों होटल के कमरे में शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि अर्जुन ने पहले बीयर की बोतल आदर्श के सिर पर फोड़ दी और फिर उसी टूटी बोतल से उसका गला रेत दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों युवक बुधवार को चंडीगढ़ से शिमला आए थे और ढल्ली टनल के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे. वारदात शुक्रवार सुबह की है. हत्या के बाद अर्जुन होटल से फरार हो गया और अपनी बाइक लेकर निकल गया.
इस घटना की जानकारी होटल प्रबंधन को उस समय हुई जब सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल रिसेप्शन पर कॉल कर बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद हैं और अर्जुन ने अपने परिवार से हत्या की बात कबूल कर ली है.
इसके बाद होटल कर्मचारियों ने मास्टर की से कमरा खोला और देखा कि आदर्श का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. कमरे से खून से सनी चादरें, टूटी बीयर की बोतल और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं.
शिमला के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी अर्जुन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों युवक किसी बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने शिमला आए थे और होटल में रुके थे.