अमित भारद्वाज, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, ने एक बहस में कहा कि जनता इस बार धार्मिक विभाजन के चक्कर में नहीं आने वाली है. उन्होंने यह भी उजागर किया कि कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को लेकर अपना रुख बदल दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के चुनाव में किसानों का मुद्दा बहुत बड़ा होगा. इस बातचीत में उन्होंने भाजपा की धार्मिक विभाजन की नीति का विरोध किया. यह बातचीत 'आज तक' के संजय शर्मा द्वारा संचालित थी और यह गुरुग्राम में हुई थी.