Goods train derails near Rohtak: हरियाणा के रोहतक के खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार यानी 7 अगस्त को कोयले से भरी मालगाड़ी के 8 डिब्बे ट्रैक से उतर गए. हादसे के बाद दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रैक पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प है. फिलहाल रेल अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर हादसे की वजह की जांच की जा रही है.
45 दिनों में दूसरा ऐसा हादसा
बता दें कि इससे पहले 24 जून को भी रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी अपने ट्रैक से उतर गई थी. उस दौरान भी बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. डेढ़ महीने में ये दूसरा हादसा है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारी यात्री व्यवस्था सुधारने पर लगे हैं. ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. खबर है कि ट्रैक को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. अधिकारी जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त ट्रैक को सही करने का प्रयास कर रहे हैं.
#WATCH | 8 bogies of a goods train derailed on the Delhi Rohtak railway line near Kharawar railway station of Haryana, railway track blocked pic.twitter.com/s2xCx4H6ei
— ANI (@ANI) August 7, 2022
रेलवे ने जारी की प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
बता दें कि दिल्ली-रोहतक रेलवे के सबसे बिजी रूट में से एक माना जाता है. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर पूर्व रेलवे ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट के बारे में भी जानकारी दी है.
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के खरावड़ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। pic.twitter.com/yTD4CxmZ1S
— North Western Railway (@NWRailways) August 7, 2022
>गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 7.8.22 को रोहतक तक संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा रोहतक-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन रोहतक तक ही चलेगी, इसके आगे रद्द रहेगी.
>दूसरी ओर गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रविवार को रोहतक से ही खुलेगी, यानी दिल्ली से रोहतक तक यह ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा ट्रेन भी रविवार को रोहतक से ही खुलेगी, यानी दिल्ली से रोहतक तक यह ट्रेन रद्द रहेगी.