scorecardresearch
 

हरियाणा: CMO ने रिकॉर्ड की मंत्री के साथ हुई बातचीत, ऑडियो वायरल

हरियाणा की महिला मेडिकल ऑफिसर ने प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के ऑडियो के वायरल हो जाने से हरियाणा की सियासत गर्म हो गई है. इस ऑडियो में मंत्री और मेडिकल ऑफिसर के बीच हुई बहस रिकॉर्ड हुई है. राजस्थान: बीजेपी MLA ने वोटरों को धमकाया

Advertisement
X

एक महिला मेडिकल ऑफिसर की प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो जाने से हरियाणा की सियासत गरमा गई है. राजस्थान: बीजेपी MLA ने वोटरों को धमकाया

दरअसल पूरा मामले तब शुरू हुआ जब कुरुक्षेत्र की मेडिकल ऑफिसर वंदना भाटिया को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णा बेदी फोन पर झाड़ सुना रहे थे. मंत्री जी की शिकायत थी कि पिछले कुछ दिनों से वंदना उनका फोन रिसीव नहीं कर रहीं. इस बात से गुस्साए मंत्री जी उन्हें फोन पर बुरी तरह लताड़ रहे थे. हालांकि रिकॉर्डिंग में वंदना ये भी सफाई देते हुए कह रहीं हैं कि वो गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त थीं और उनके मोबाइल में मंत्री जी का नंबर सेव नहीं होने की वजह से वो फोन नहीं उठा पा रही थी.

दोनों के बीच हुई बातचीत में मंत्रीजी ने वंदना को उनके पद से हटाने की धमकी भी दे डाली. इस बात से नाराज वंदना भी मंत्रीजी से भिड़ गईं. इस दौरान वंदना ने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. बाद में यही ऑडियो वायरल हो गया जिसकी वजह से हरियाणा की सियासत गरमाई हुई है.

Advertisement

मामला सामने आने के बाद दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों ने ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास शिकायत दर्ज कराई है. वहीं मामले की पेंचीदगी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री विज ने इसे मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement