महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह अभिनेता शाहरुख खान की फिल्मों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और कोई भी अगर किसी को ‘धमकाता’ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शाहरुख खान आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किए जाने संबंधी अपने बयान के कारण शिवसेना के निशाने पर हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी अगर नियम-कानून का उल्लंघन करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. चव्हाण ने कीमतों में वृद्धि पर आधारित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘कोई भी फिल्म, भले ही वह शाहरुख खान की हो या किसी और की, अगर सेंसर बोर्ड ने उसे पारित कर दिया है, तो वह प्रदर्शित होगी और सरकार उसे सुरक्षा देगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं खुद भी उस फिल्म को देखने जाऊंगा.’’ चव्हाण ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि न केवल शिवसेना, बल्कि कोई भी व्यक्ति या संगठन, जो व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उससे कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए.’’ मुख्यमंत्री, शाहरुख खान पर उपजे विवाद के संबंध में प्रश्नों का जवाब दे रहे थे.
गौरतलब है कि शिवसेना ने धमकी दी है कि वह 12 फरवरी को शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को प्रदर्शित नहीं होने देगी. राहुल गांधी की हाल की मुंबई यात्रा बिना किसी व्यवधान के निपटने पर चव्हाण ने कहा, ‘‘मैं इसका श्रेय नहीं लेना चाहता. मैं इस एक बात से खुश हूं कि शिवसेना को यह समझ में आ गया है.’’ शिवसेना ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की बात कही थी. चव्हाण ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि प्रदेश संविधान के हिसाब से काम करेगा. कोई भी अगर किसी को धमकाने की कोशिश करेगा तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.’’