scorecardresearch
 

श्मशान में अंतिम संस्कार की तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अर्थी पर ही शव लेकर अस्पताल दौड़े परिजन

सूरत में एक महिला की मौत के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अंतिम क्रिया नहीं हो सकी. इसके बाद शव को दोबारा अर्थी के साथ ही परिजन न्यू सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां यह देखकर लोग हैरान हो गए, डॉक्टरों ने फिर से जांच कर मृत घोषित किया और जरूरी कागजात जारी किए जिसके करीब 10 घंटे बाद अंतिम संस्कार संभव हो सका.

Advertisement
X
अर्थी पर शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (Photo: Screengrab)
अर्थी पर शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (Photo: Screengrab)

गुजरात के सूरत में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि अस्पताल प्रशासन और श्मशान घाट कर्मचारियों को भी हैरानी में डाल दिया. दरअसल एक महिला की मौत के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया, लेकिन वहां से बिना दाह-संस्कार के ही शव को दोबारा अस्पताल वापस लाना पड़ा.

अर्थी पर शव लेकर फिर अस्पताल पहुंचे परिजन

मामला सूरत के पांडेसरा इलाके के शिव नगर में रहने वाली 57 साल की सुनीता देवी बृजनंदन तांती से जुड़ा है. परिजनों के अनुसार, सुनीता देवी लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें पैरालिसिस की समस्या थी. 13 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली. मौत के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए उमरा श्मशान घाट लेकर पहुंचे.

श्मशान घाट पहुंचने पर वहां के संचालकों ने मृतक महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे. परिजनों के पास ये कागजात मौजूद नहीं थे, जिसके कारण श्मशान घाट प्रशासन और परिजनों के बीच विवाद हो गया. नियमों के अनुसार कागजात के अभाव में अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया गया.

मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना अस्पताल पहुंचे थे परिजन

Advertisement

मामला बढ़ने पर पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना अंतिम संस्कार संभव नहीं है. इसके बाद प्रशासन की सलाह पर परिजन शव को सूरत के न्यू सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की मौत हुई थी.

न्यू सिविल अस्पताल में अर्थी के रूप में सजे शव को स्ट्रेचर पर लाया गया. शव पर अंतिम संस्कार के वस्त्र और फूल माला देख अस्पताल का स्टाफ, डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी भी चौंक गए. अस्पताल के इतिहास में यह शायद पहला मामला था जब शव श्मशान घाट से वापस जांच के लिए अस्पताल लाया गया.

शव की दोबारा जांच

अस्पताल में महिला डॉक्टर ने शव की दोबारा जांच की और औपचारिक रूप से मृत घोषित किया. इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात तैयार किए गए. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 8 से 10 घंटे का समय लग गया.

दस्तावेज मिलने के बाद परिजन शव को फिर से उमरा श्मशान घाट लेकर पहुंचे, जहां विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.. मृतका के पड़ोसी आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि नियमों और कागजी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण यह स्थिति बनी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement