scorecardresearch
 

Opinion Poll: गुजरात में वापसी करेगी BJP? जानिए क्या है कांग्रेस और AAP का हाल

साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों को लुभाने में जुटे हैं. इस बीच बीजेपी के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. कारण, चुनाव से पहले किए गए ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ पार्टी की वापसी होती दिख रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर तैयारियों में जुटी हैं. साल के अंत में राज्य में चुनाव होने हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों को लुभाने में जुटे हैं. जहां बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मैदान में हैं तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैलियां कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. कारण, चुनाव से पहले किए गए ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ पार्टी को एक बार फिर बहुमत मिलती नजर आ रही है. 

दरअसल, C-Voter की तरफ से किए गए ओपिनियन पोल में 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 32 फीसदी तो आम आदमी पार्टी को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि इस सर्वे की मानें तो इस बार बीजेपी और कांग्रेस को वोट शेयर में नुकसान होता दिख रहा है. कारण, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन ओपिनियन पोल में इस बार बीजेपी को करीब 2 प्रतिशत वोट का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को पिछली बार करीब 41 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इस बार करीब 10 प्रतिशत वोट के नुकसान का अनुमान है.

सीटों में बीजेपी को बढ़त तो कांग्रेस को नुकासन

सीटों की बात करें तो ओपिनियन पोल में बीजेपी को इस बार बढ़त मिलने का अनुमान है. इस बार बीजेपी के खाते में 135 से 143 सीट आ सकती हैं. जबकि 2017 के चुनाव में पार्टी ने 99 सीटें जीती थीं. हालांकि पोल में कांग्रेस को सीटों का नुकसान हो सकता है. अनुमान के मुताबिक पार्टी को इस बार 36 से 44 सीट मिल सकती हैं, जबकि 2017 के चुनाव में 77 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थीं. आम आदमी पार्टी की बात करें तो पोल के मुताबिक 0-2 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में भी 0-2 सीट आ सकती हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने दी 29 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के 29 हजार की लागत वाली तमाम परियोजनाओं की सौगात दी. यहां प्रधानमंत्री ने अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन किया. जिसका आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया है. 

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात को दी कई गारंटी

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को लुभाने के लिए कई गारंटी दी हैं. उन्होंने लोगों से मुफ्त बिजली, पानी समेत कई और वादे किए हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त शिक्षा और इलाज का भी वादा किया है.

Advertisement
Advertisement