दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियारों की सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश किया है. पाकिस्तान से भारत ड्रोन के जरिए अत्याधुनिक हथियार भेजे गए थे, जिनका मामला दिल्ली एनसीआर तक फैला हुआ था. इस रैकेट में शामिल चार मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जो कुख्यात गैंगस्टरों को हथियार पहुंचाते थे. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.