scorecardresearch
 

World Environment Day पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने मरीजों को दिया खास तोहफा, की ये पहल... प्लास्ट‍िक को लेकर लिया ये प्रण

विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे देश में कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान आयुर्वेद के सबसे बड़े संस्थान AIIA ने भी मरीजों के ल‍िए अनूठी पहल की. वहीं संस्थान ने इस दौरान प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए शपथ ली और जागरूकता अभियान चलाया.

Advertisement
X
 All India Institute of Ayurveda (AIIA), New Delhi Celebrates World Environment Day 2025 under the Meri LiFE Campaign
All India Institute of Ayurveda (AIIA), New Delhi Celebrates World Environment Day 2025 under the Meri LiFE Campaign

World Environment Day 2025: देशभर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस 2025 बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया. पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने की थीम पर आधारित इस दिन को लेकर विभिन्न संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और संगठनों ने पौधारोपण, रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया . 

इसी के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान संस्थान परिसर में 500 पौधे लगाए गए और 200 पौधे मरीजों को दिए गए ताकि वे अपने घरों में भी औषधीय पौधे उगाएं और पर्यावरण की रक्षा करें.

IPL

AIIA ने यह कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे "मेरी LiFE" (Lifestyle for Environment) अभियान के तहत किया गया. जिसमें इस साल की थीम थी प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना. 

इस दौरान AIIA की प्रभारी निदेशक प्रो. (डॉ.) मंजुषा राजगोपाल की देखरेख में कई खास कार्यक्रम हुए. इस दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्टाफ से जुड़े लोग भी शामिल हुए.  इसके बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक “प्लास्टिक की दुनिया, प्रकृति का विनाश” पेश किया. इसमें बताया गया कि प्लास्टिक कैसे हमारी धरती को नुकसान पहुंचा रहा है और आयुर्वेद कैसे इसका समाधान दे सकता है. 

Advertisement

खास बात यह रही कि 22 मई से 5 जून के बीच AIIA ने 5000 से ज्यादा मरीजों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और आयुर्वेदिक तरीके से पर्यावरण की रक्षा कैसे करें. इस बारे में भी जागरूक किया. वहीं मेन इवेंट 5 जून को संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें प्रो. एम.एम. राव, प्रो. योगेश बडवे और डॉ. मीना देवगड़े शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षक, छात्र और स्टाफ ने हिस्सा लिया और मिलकर पर्यावरण के प्रति अपने संकल्प को दोहराया. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement