scorecardresearch
 

12 साल बाद दिल्ली भाजपा में पंजाबी चेहरे को मिली कमान, काफी अहम हैं ये जातिगत समीकरण

MCD चुनावों में हार के बाद बीजेपी दिल्ली के चीफ आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कमान संभाली. इसी के साथ दिल्ली भाजपा में पंजाबी चेहरे की एंट्री हो गई है. हालंकि सचदेवा अभी कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले अध्यक्ष के लिए भी पार्टी किसी पंजाबी नेता को ही चुनेगी.

Advertisement
X
12 साल बाद दिल्ली भाजपा में पंजाबी शख्स को मिली कमान
12 साल बाद दिल्ली भाजपा में पंजाबी शख्स को मिली कमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम की कमान अब आप के हाथों में है. बीते 15 सालों तक MCD पर शासन करने वाली बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी. इन MCD चुनावों में हार के बाद बीजेपी दिल्ली के चीफ आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कमान संभाली. इसी के साथ दिल्ली भाजपा में पंजाबी चेहरे की एंट्री हो गई है. 

इससे पहले साल 2010 में प्रोफेसर ओम प्रकाश कोहली (पंजाबी) अध्यक्ष चुने गए थे. आपको बता दें कि मदन लाल खुराना, एच.के.एल भगत, जगप्रवेश चंद्रा, विजय कुमार मल्त्रोहा, केदार नाथ साहनी जैसे पंजाबी नेता आज भी याद किए जाते हैं.

कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा?

बचपन से स्वयंसेवक वीरेन्द्र सचदेवा एक ग्रेजुएट व्यक्ति हैं. 1988 से राजनीति में सक्रिय सचदेवा चांदनी जिले के भाजपा उपाध्यक्ष, महामंत्री रहे और फिर 2007 में चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बने. सचदेवा 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए और 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2020 में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. वे पार्टी के विभिन्न संगठात्मक जिलों के प्रभारी भी रहे हैं.
2012 से 2014 तक सचदेवा दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रमुख रहे और 2017 से 2020 तक पार्टी की राष्ट्रीय गुड गर्वनेन्स विभाग के सदस्य रहे.

Advertisement

इन सबके अलावा वे भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष एवं दिल्ली तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे भारतीय ओलंपिक संघ के एसोसिएट एक्जीक्यूटिव सदस्य रहे हैं. गौरतलब है कि सचदेवा ने पत्रकारिता भी की है.

अध्यक्ष पद की दौड़ में ये नाम शामिल

आज तो भले की वीरेंद्र सचदेवा पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष बने हों लेकिन कयास यहीं लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली भाजपा का अगला अक्ष्यक्ष पंजाबी समुदाया से हो सकता है. बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा, इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के कनवीनर रहे आशीष सूद, हर्ष मल्होत्रा ये सभी वो नाम हैं जो खुद भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में हैं. इनके अलावा बनिया चेहरे के तौर पर कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल रेस में हैं, तो पूर्वांचल चेहरे कौ तौर पर मनोज तिवारी भी हैं. इनके अलावा गौतम गंभीर और कपिल मिश्रा भी बीजेपी के अध्यक्ष बनने की रेस में हैं. 

पार्टी के लिए कितने अहम हैं जातिगत समीकरण?

दिल्ली में भाजपा के लिए जातिगत समीकरणों में पंजाबी कितना मायने रखते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हालिया निगम चुनावों में बीजेपी ने उम्मीदवारों में 23 पंजाबी, 21 वैश्य, 42 ब्राह्मण, 34 जाट, 26 पूर्वांचली, 22 राजपूत, 17 गुर्जर, 13 जाटव, 9 बाल्मीकि, 9 यादव, 1 सिंधी, 2 उत्तराखंडवासी के साथ ही 7 सिख, 3 मुस्लिम और 1 जैन उम्मीदवार को चुनाव लड़वाया. इसके आलावा पार्टी ने 1 बलाई, 2 भूमिहार, 2 धानक, 3 धोबी, 1 कश्यप, 1 कायस्थ, 2 कोली, 1 कुशवाह, 1 लोहार, 1 सैनी, 1 सुनार, 2 स्वर्णकार समाज से जुड़े लोगों को टिकट दिया था.

Advertisement
Advertisement