scorecardresearch
 

कम हुआ Pollution का कहर, दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटी लेकिन बंद रहेंगे स्कूल

गोपाल राय ने निर्माण कार्यों के साथ ही तोड़-फोड़ पर लगी रोक हटाने के निर्णय की भी घोषणा की. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि सरकारी कर्मचारी 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया पाबंदियों में ढील का ऐलान
  • दिल्ली सरकार आज से रोड पर उतार रही 550 अतिरिक्त बसें 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर अब कम हुआ है. प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद दिल्ली की सरकार ने भी इसे लेकर लगाई गई सख्त पाबंदियों से ढील देने का ऐलान कर दिया है. सोमवार को प्रदूषण को लेकर अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया.

गोपाल राय ने निर्माण कार्यों के साथ ही तोड़-फोड़ पर लगी रोक हटाने के निर्णय की भी घोषणा की. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि सरकारी कर्मचारी 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में ट्रक की एंट्री पर फैसला 26 नवंबर को लिया जाएगा. 26 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 24 नवंबर को वर्क फ्रॉम होम और स्कूल खोलने या बंद रखने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसे लेकर सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए 585 मॉनिटरिंग टीमें बनाई गई हैं. 14 सूत्रीय निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. गाड़ी का पीयूसीसी नहीं होने के कारण अब तक 4000 से ज्यादा लोगों को 10 हजार का चालान काटा गया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में 17 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं. मेट्रो में भी 30 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. गोपाल राय ने कहा कि एक हजार बसों में डीटीसी बस की तरह लोग यात्रा कर सकेंगे. इन बसों पर पर्यावरण बस सेवा लिखा होगा. 550 बसें आज से ही सड़कों पर उतारी जा रही हैं.

Advertisement

उन्होंने प्रदूषण की चर्चा करते हुए बताया कि दिल्ली में 4 नवंबर के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था. एक्यूआई का स्तर 600 से भी ज्यादा पहुंच गया था. दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है. हवा के रुख में बदलाव से भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी जा रही है. गोपाल राय ने कहा कि कल 10 बजे आनंद विहार में AQI का स्तर 430 था और आज सुबह ये 329 दर्ज किया गया. दिल्ली में कई जगह AQI कम हुआ है. कई जगह AQI का स्तर 300 के भी नीचे आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement