scorecardresearch
 

2000 की 'नोटबदली' के नाम पर चल रहा गोरखधंधा, आजतक के स्टिंग में कई चेहरे बेनकाब

'आजतक' के खुफिया कैमरे में ऐसे ही कई बड़े चेहरे कैद हुए हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में खुल्लेआम 2 हजार के नोटों को बदलने के लिए गैरकानूनी एक्सचेंज सेंटर चला रहे हैं. यानी यहां कोई कितने भी 2000 के नोट लेकर आए और कमीशन देकर बदले में कैश या सोना लेकर चला जाए.

Advertisement
X
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

आरबीआई की अधिसूचना के बाद 23 मई से 2 हजार के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग अपने दो हजार के नोट को बैंकों में जाकर बदलवा रहे हैं. इस बीच कैश माफिया भी एक्टिव हो गए हैं और वे 2 हजार के नोट बदलने का गोरखधंधा कर रहे हैं. 'आजतक' के खुफिया कैमरे में ऐसे ही कई बड़े चेहरे कैद हुए हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में खुल्लेआम 2 हजार के नोटों को बदलने के लिए गैरकानूनी एक्सचेंज सेंटर चला रहे हैं. यानी यहां कोई कितने भी 2000 के नोट लेकर आए और कमीशन देकर बदले में कैश या सोना लेकर चला जाए.

दरअसल, दिल्ली में कुछ सर्राफा व्यापारी 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम कर रहे हैं. इसके लिए वह मोटा कमीशन वसूल रहे हैं. उनका कहना है कि 2000 के नोटों के बदले कोई भी व्यक्ति चाहे तो कैश ले ले या फिर उसके बदले सोना ले सकता है. ऐसे सर्राफा आजतक के कैमरे में कैद हुए हैं, जो अलग-अलग ऑफर देकर 2 हजार के नोट बदल रहे हैं. 

तारीख: 22 मई, 2023
दुकान का नाम: बंसल एंड सन्स ज्वैलर्स  
जगह: चांदनी चौक, दिल्ली

चांदनी चौक की कुचा महाजनी में 22 तरीख को एक बजे के करीब हम बंसल एंड संस ज्वैलर्स के मालिक नरेश बंसल से उनकी दुकान में मिले. नरेश बंसल को हमने बताया कि हमें सोना खरीदना है, लेकिन हमारे पास सिर्फ दो हज़ार के नोट हैं और सोना एक करोड़ का खरीदना है. 

Advertisement

नरेश बंसल- सर क्या बता रहे हैं, कितने रुपये का देना होगा. दो हज़ार वाले में?
रिपोर्टर- दो हज़ार वाले में सर एक करोड़ का ले लेंगे.
नरेश बंसल- एक करोड़ लेंगे न, डेढ़-2 किलो के आसपास आएगा.
रिपोर्टर- सारा कैश में होगा.
नरेश बंसल- सर दो मिनट में बता रहा हूं. 

इसके बाद नरेश बंसल ने हमसे कुछ वक्त मांगा और फिर बुलाकर पूछा कि क्या सोना ही लेना है या फिर दो हज़ार के नोट के बदले पांच सौ रुपये के नोट भी चलेगें. 

नरेश बंसल- एक्सचेंज में आपको गोल्ड चाहिए या नोट चाहिए?
रिपोर्टर- मैं समझा नहीं आपकी बात.
नरेश बंसल- नोट के बदले नोट चाहिए या गोल्ड चाहिए?
रिपोर्टर- गोल्ड चाहिए. नोट के बदले में नोट दोगे तो वो भी कर लेगें .
नरेश बंसल- वो भी मिल जाएगा ना.  मैं इसलिए ही कह रहा हूं.
रिपोर्टर- पैमेंट सिक्योर होनी चाहिए.
नरेश बंसल- टेंशन मत लो, ऐसा काम नहीं करते.

उसके कुछ देर बाद नरेश बंसल नें हमें बुलाकर दो हज़ार रुपये के कैश के बदले कैश या फिर सोना के दामों की डील बताई. डील के मुताबिक दो हज़ार के नोटों के बदले में 93 लाख रुपये कैश मिलेगें और गोल्ड 4000 रुपये मंहगा होगा. 

नरेश बंसल- गोल्ड में चाहिए तो ये लगेगा.
रिपोर्टर- कितना?
नरेश बंसल- अगर कैश में चाहिए तो 7 परसेंट माइन्स है.
रिपोर्टर- मैं समझा नहीं.
नरेश बंसल- एक करोड़ पर 7 परसेंट है. 
रिपोर्टर- एक करोड़ पर आप 7 पर्सेन्ट चार्ज लेगें, अगर हम कैश में लेते है तो? 
नरेश बंसल- कैश टू कैश. ये मेटल (सोना) हो गया तो इतने का लगेगा.
रिपोर्टर- मेटल (सोना) में कितना है?
नरेश बंसल- 67 का एक केजी (यानी 67 हजार का एक तोला सोना) 
रिपोर्टर- अभी क्या रेट चल रहा है 63 का (मौजूदा रेट 63 हजार का एक तोला सोना)
नरेश बंसल- 63 का तो ज्वैलरी का रेट चल रहा है. 

Advertisement

बंसल ने खुलासा किया कि सोने के बाज़ार में 500 रुपये वाले नोटों के बदले में भी सोना नहीं मिल रहा. बुलियन के सौदागर सिर्फ लाल नोट यानी 2000 के नोटों में ही सोना बेच-खरीद रहे हैं. 

बंसल- अगर में मेटल (गोल्ड) ले रहा हूं तो 500 के रेट में वो नहीं दे रहे हैं. क्योंकि उनके पास मेटल गिनती का है, वो तो कहते हैं कि हम लाल नोट (2000) वालों की सेवा करेंगे. 

तारीख: 22 मई
दुकान का नाम: सत्या ज्वेल्स
जगह- चांदनी चौक, दिल्ली

इसके बाद हमने कुचा महाजनी में ही सत्या ज्वेल्स का रुख किया. 22 मई दोपहर दो बजे के करीब हमारी मुलाकात नितिन बंसल नाम के सोने के व्यापारी से हुई. नितिन को हमने साफ कर दिया था कि सारा पैसा दो हज़ार रुपये कैश में होगा. नितिन ने भी साफ कर दिया कि गोल्ड बाज़ार में इस वक्त दो रेट चल रहे हैं. 

रिपोर्टर- गोल्ड देखना है. दो हज़ार का सारा कैश है. 
नितिन बंसल- कोई बात नहीं सर, असल में बाजार में दो रेट चल रहे हैं. दो हज़ार वाले भी चल रहे हैं और 500 वाले भी. जो दो हजार वाले का रेट है उसका 65750 रुपये का रेट है. 
रिपोर्टर- 65750 रुपये का रेट है?
नितिन- आपको Ornament देखना है या बार देखना है?
रिपोर्टर- हम तो दोनों ही देख लेगें. हमें तो इनवेस्टमेंट करना है. हमें तो पैसा निकालना है.
नितिन- अच्छा.
रिपोर्टर- अभी क्या रेट चल रहा है गोल्ड का? 
नितिन- सर वैसे तो नॉर्मल जो रेट है मार्किट का वो है 62700 का.
रिपोर्टर- 62700 रुपये?
नितिन- वो तो रेट है अपना दो हज़ार को छोड़कर. वैसे हम बात करते हैं दो हज़ार के नोट पर. मोटा-मोटा 66000 का पूरा-पूरा रेट हो जाता है.
रिपोर्टर-कितना मंहगा पड़ रहा है हमें?

Advertisement

चूंकि नितिन को हमने पहले ही साफ कर दिया कि हम कोई केवाईसी नहीं देगें तो नितिन ने भी साफ कर की तीन हज़ार रुपये का कमीशन और जीएसटी की चोरी ही कमाई है उसकी. 

रिपोर्टर- तीन हज़ार रुपये का मार्जिन रहेगा.
नितिन- इतना गैप रहेगा मतलब सीधा सीधा जीएसटी है.
रिपोर्टर- हम कोई केवाईसी नहीं देंगे.
नितिन- कोई प्रोब्लम नहीं है. ज्वैलर ने जो खपत लगानी है वो लगभग जीएसटी के उपर का ही खर्चा है, जो आपसे लिया जा रहा है. आपसे हम केवाईसी नहीं ले रहे, जो आपको महंगा पड़ रहा है वो ये है कि ज्वैलर आपसे जीएसटी लेकर अपना काम कर रहा है. आपका पैसा कन्वर्ट हो रहा है. फर्क इतना है कि आपके नाम का बिल नहीं कट रहा. 
रिपोर्टर- कोई गड़बड़ न हो.
नितिन- अरे होगी ही नहीं.

काले धन की डील अधिकतर नितिन अपने शास्श्री नगर वाले ऑफिस में करता है.

नितिन- शास्त्रीनगर मेट्रो स्टेशन पर मेरा प्रोपट्री का ऑफिस है. ज्यादातर डील जो मेरी होती है, वहीं होती है. आसानी से बैठकर बंद कमरे में. सारे Instrument वही हैं. सब कुछ वहीं पर है. सारा काम वहीं हो जाएगा. पेमेंट भी वहीं गिन ली जाएगी और लोड भी करवा दी जाएगी. सोने की शुद्धता की रिपोर्ट भी वहीं होगी. वहां से रेडी होकर पार्सल आपका जाएगा.

Advertisement

तारीख- 22 मई, 2023
दुकान- दर्शन ज्वैलर्स
जगह- करोल बाग

पुरानी दिल्ली से निकलकर हमने करोल बाग के जूलरी बाज़ार का रुख किया. हमारी मुलाकात वहां पारस नाम के ज्वैलर से हुई. पारस ने बताया कि आज जो डील दो हज़ार की करंसी के बदले हमें 67000 रुपये की मिल रही है, वो घोषणा वाले दिन 70,000 रुपये पर मिल रही थी.    

रिपोर्टर- सारा दो हज़ार का कैश है.
पारस ज्वैलर- (फोन पर किसी से बात करते हुए) भाईया क्या भाव दे रहे हो 2000 में, कोई गुंजाईश है, पारस बोल रहा हूं.
पारस- 67 मिलेगा जी (67 हजार रुपये तोला सोना).  
रिपोर्टर- 67 और आज क्या रेट है?  62950 रुपये. लगभग 5000 का अतंर रहेगा?
पारस- हां, 70,000 बेच रहे थे हम. ये रेट टूटा है.
रिपोर्टर- 70,000 चल रहा था पहले? 
पारस- अभी रेट थोड़ा टूट गया है.  

पारस ने बताया कि दो हज़ार रुपये के बदले में जितना सोना खरीदेंगे उसका दाम उसी दिन तय होगा. क्योंकि बाज़ार का रेट बुलियन तय करते हैं.

रिपोर्टर- अगर हम डेली खरीदें दस लाख का, बीस लाख का तो उसी दिन का रेट चलेगा?
पारस- जो है.
रिपोर्टर- और जो मार्जिन है, कितना रहेगा जैसे आज तो पांच हजार का है?
पारस- मार्जिन मतलब? 
रिपोर्टर- कमीशन, जो अभी तो पांच हज़ार चल रहा है.  
पारस- हां. ये तो सर उस वक्त निर्भर करेगा, जो बिचौलिए बैठे है न बीच में, वो क्या बोलते हैं. वो हमारे हाथ में नहीं है. हम तो रेट पता करके आपको बता देंगे.
रिपोर्टर- तो यहां पर नहीं होगा क्या कहीं और जाना पड़ेगा?
पारस- होगा तो यहीं पर ही, जहां से हम खरीदते हैं न, जो जमाखोर होते हैं वो रेट वो ही बताते हैं.
रिपोर्टर- हम कोई केवाईसी नहीं देंगे. 
पारस- मत देना.

Advertisement

तारीख- 22 मई, 2023
दुकान- वसुंधरा ज्वैलर्स
जगह- पीतमपुरा, दिल्ली

यहां हमारी मुलाकात वसुंधरा ज्वैलर्स के मैनेजर अभिषेक से हुई. अभिषेक को हमने साफ कर दिया कि हम अपनी कोई आईडी नहीं देना चाहते, जिससे कि हमारे काले धन की सरकार को पता चले. अभिषेक ने सरकार से बचने का तरीका हमें बताया कि वो दो लाख से नीचे की बिलिंग करेगा और उसमें वो या तो किसी की भी आईडी लगा देगा या उसे भी रहने देगा.

रिपोर्टर- आप दो हज़ार के नोट लें लेंगे? 
अभिषेक- आपको क्या लेना है?
रिपोर्टर- हमें तो सिक्के चाहिए थे. 
अभिषेक- सिक्के का तो चेपटर ही क्लोज है. 
रिपोर्टर- हमें तो इनवेस्टमेंट करनी है. हमें तो पैसा निकालना है.
अभिषेक- समझ गया. 
रिपोर्टर- सब चीजें गुप्त रहनी चाहिए. 
अभिषेक- आप दो-दो लाख के नीचे के 5 प्रोडक्ट पंसद कर लीजिए. बिना आईडी आपकी बिलिंग कर देंगे. दो लाख से नीचे 5 कोई भी प्रोडकट कर लो, 10 प्रोडक्ट कर लो, कोई दिक्कत नहीं है. 

19 मई को आरबीआई ने किया था बड़ा ऐलान 

गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते 19 मई 2023 को 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दी है. नोटों का एक्सचेंज भी शुरू हो चुका है. सभी बैंकों और रिजर्व बैंक की शाखाओं में इन्हें मंगलवार से बदला जा रहा है. हालांकि, पहले दिन राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने में अफरा-तफरी का महौल देखने को मिला. हालांकि, आरबीआई के आदेश के अनुरूप ये नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं. 

Advertisement

एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे

RBI के मुताबिक, एक बार में कोई भी व्यक्ति 20,000 रुपये तक की सीमा के नोट एक्सचेंज करा सकता है. नोट बदलने की प्रक्रिया को लेकर आरबीआई के निर्देशानुसार सभी बैंकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. गौरतलब, 2000 के नोटों को मार्केट से वापस लेने का ऐलान करते समय आरबीआई की ओर से कहा गया था, कि ये नोट फिलहाल लीगल टेंडर बने रहेंगे, साथ ही केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से नए 2000 रुपये का नोट इश्यू नहीं करने के लिए भी कहा था.

Advertisement
Advertisement