scorecardresearch
 

जेट ब्लैक होगी इंडिया गेट पर लगने वाली नेताजी की प्रतिमा, मूर्तिकार ने किया खुलासा

पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती पर 23 जनवरी को इंडिया गेट पर होलोग्राफिक तकनीक से बनी प्रतिमा का अनावरण किया था. अब जब तक ग्रेनाइट की प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक यहां इसे ही रखा जाएगा.

Advertisement
X
तस्वीर इंडिया गेट पर फिलहाल लगाई गई उस होलोग्राफिक प्रतिमा की है, जिसका अनावरण पीएम मोदी ने किया था.
तस्वीर इंडिया गेट पर फिलहाल लगाई गई उस होलोग्राफिक प्रतिमा की है, जिसका अनावरण पीएम मोदी ने किया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मूर्तिकार अद्वैत बोले- नेताजी की मूर्ति बनाने पर गर्व होगा
  • इंडिया गेट पर लगेगी बोस की 28 फीट ऊंची मूर्ति

इंडिया गेट पर लगने जा रही नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति के बारे में मंगलवार को जानकारी सामने आई है. इस प्रतिमा को बनाने जा रहे मूर्तिकार अद्वैत गडनायक ने खुलासा किया है कि बोस की प्रतिमा ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ की मूर्ति की तरह ही जेट ब्लैक कलर की होगी.

गडनायक ने कहा कि मूर्ति को 28 फीट लंबे और 8×8 फीट के ग्रेनाइट स्लैब पर उकेरा जाएगा. मूर्ति को करीब 6 फीट चौड़ा बनाया जाना है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ग्रेनाइट जेट ब्लैक हो. उन्होंने मैसूर, बेंगलुरु और तेलंगाना से ग्रेनाइट को शॉर्टलिस्ट किया है. वे जल्द ही सही स्लैब चुनने के लिए खुद तीनों जगहों का दौरा करेंगे. गडनायक ने आगे कहा कि मैं ओडिशा का रहने वाला हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं नेताजी जैसी महान शख्सियत की मूर्ति बनाने जा रहा हूं.

होलोग्राफिक प्रतिमा का हो चुका है अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की जयंती पर 23 जनवरी को इंडिया गेट पर होलोग्राफिक तकनीक से बनी प्रतिमा का अनावरण किया था. अब जब तक ग्रेनाइट की प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक यहां इसे ही रखा जाएगा. 

Advertisement

मूर्ति लगने पर बोस परिवार ने क्या कहा?

दिल्ली के इंडिया गेट पर 'नेताजी' की प्रतिमा स्थापित करने के मोदी सरकार के फैसले का सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने स्वागत किया था. इंडिया टुडे से बात करते हुए बोस परिवार के वरिष्ठ सदस्य, सुगाता बोस ने कहा था कि वे इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं केवल इतना कहूंगा की महान और सच्चे लोगों की विरासत को बचाए रखने के लिए स्मारकों की आवश्यकता होती है.

Advertisement
Advertisement