'इन्हीं आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है, 17 महीने ...', AAP कार्यकर्ताओं संग सिसोदिया का भावुक संवाद
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार को जेल से बाहर आए हैं. इसके बाद उनके दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री लौटने की उम्मीद है. शनिवार को उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा की, फिर राजघाट गए और फिर आम आदमी पार्टी मुख्यालय में अपना संबोधन भी दिया.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं. कथित शराब घोटाला केस में वह 17 महीने से जेल में थे. रिहाई के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि वह दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री फिर से शामिल हो सकते हैं.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह जेल में बैठकर न्यूज देखा करते थे और अखबार पढ़ा करते थे. वह आप कार्यकर्ताओं की जतन को देख रहे थे. इस बीच उन्होंने अपने समर्थकों की तरफ देखते हुए कहा, "इन्हीं आंसूओं ने मुझे ताकत दी. मुझे लगा था कि 7-8 महीने में बाहर आ जाउंगा और न्याय मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देशभर में केजरीवाल का झाडू न चल जाए इसलिए फर्जी केस बनाकर नेताओं को जेल में डालना शुरू किया. बीजेपी नेता सपना देखते थे कि AAP नेता जेल जाएंगे तो पार्टी टूट जाएगी लेकिन AAP झुकने के लिए पैदा नहीं हुई है. AAP का जन्म भ्रष्टाचार और तानाशाही को खत्म करने के लिए हुआ है. बीजेपी को मनीष सिसोदिया को तोड़ने में 7 जन्म लग जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को एक सलाह दूंगा. नफरत की राजनीति में आगे रह सकते हो, लेकिन लड़ने की बारी आएगी तो AAP से टकराने की हिम्मत मत करना. उन्होंने कहा कि हमारी ट्रेनिंग संघर्ष की हुई है और तुम्हारी ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफी मांगने की हुई है. कभी हमारे नेताओं को झुका नहीं सकते.
मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में शिक्षकों के ट्रांसफर, दिल्ली जल बोर्ड, साफ-सफाई तमाम मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया गया है. आपके घर में सीवर बंद है, नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो सब 'तानाशाही' की वजह से हो रहा है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी हैरान हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी से बने हैं. उन्होंने कहा कि वे हैरान रहते हैं कि 17-17 महीने जेल में बिताने के बाद भी ये झुकते नहीं और टूटते नहीं.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमारा असली साथी अभी भी जेल में बंद हैं और वह जल्द बाहर आएंगे. उन्होंने नारे लगाए, "जेल के ताले टूटेंगे..."
आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली के राजघाट भी पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
#WATCH | AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia along with party leaders at Raj Ghat, Delhi
He was released on bail from Tihar Jail yesterday after 17 months in the Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/prCXlHtTpa
मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के नेताओं और अपने समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे. इस दौरान गोपाल राय, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी नेता भी मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia along with party leaders pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat pic.twitter.com/GTcMwDH4jA
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि बजरंगबली के आशीर्वाद से ही 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे.
मनीष सिसोदिया को लेकर संजय सिंह ने कहा कि मंदिर के बाद राजघाट जाएंगे. फिर पार्टी ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं से बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि आपने 17 महीने एक आदमी की जिंदगी का बर्बाद कर दिया.
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "...The fight that has started under the leadership of Arvind Kejriwal for education, health, electricity, water and to provide facilities to the common man, we will take a pledge to take that forward. After this, we will go to Rajghat… pic.twitter.com/Byw6xZZYY5
मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की और फिर राजघाट के लिए रवाना हुए. वह घर से अपने समर्थकों के साथ मंदिर के लिए निकले थे, जहां आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia arrives at Hanuman Mandir in Connaught Place to offer prayers. pic.twitter.com/Oa1Sa3AAXC