
Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट के दौरान मौसम सुहावना हो गया है. हल्की बारिश ने ही उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम के करवट लेने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है. बीती रात से ही बारिश का दौर जारी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार), 10 सितंबर को भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अक्षरधाम, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर एवं आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होती रहेगा.
इसके अलावा हरियाणा के बल्लभगढ़, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, सोहना, पलवल, औरंगाबाद एवं यूपी के देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, खुर्जा, पहासू, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, सिकंदराराऊ, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी. वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी, डीग, भरतपुर में भी बादल बरसने की उम्मीद हैं.
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार, 10 सितंबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने दिल्ली में कल यानी 11 सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 12 से 15 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं.