scorecardresearch
 

दिल्ली में कालिंदी कुंज से स्वच्छता का आह्वान... यमुना तट पर ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों ने रैलियों, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता शिविरों के माध्यम से 10,000 से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मंत्री पाटिल ने कहा कि भारत में स्वच्छता केवल स्वास्थ्य या पर्यावरण का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की आत्मा है.

Advertisement
X
सरकार के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 10 प्रमुख परियोजनाओं में से 9 पूरी हो चुकी हैं. (Photo- ITG)
सरकार के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 10 प्रमुख परियोजनाओं में से 9 पूरी हो चुकी हैं. (Photo- ITG)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के तट पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना की उपस्थिति में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नमामि गंगे अभियान के तहत नदी संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था.

कार्यक्रम में मंत्री पाटिल ने कहा कि भारत में स्वच्छता केवल स्वास्थ्य या पर्यावरण का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की आत्मा है. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके जीवन मूल्यों- सेवा, सादगी और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नदी संरक्षण अब केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि समाज का सामूहिक कर्तव्य बन गया है.

उन्होंने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता और स्वच्छता के सिद्धांतों को आज भी राष्ट्र का मार्गदर्शन बताते हुए यमुना नदी के पुनरुद्धार को सांस्कृतिक आस्था और पर्यावरणीय चेतना का संगम बताया.

कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों ने रैलियों, स्वच्छता अभियानों और जागरूकता शिविरों के माध्यम से 10,000 से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने का संकल्प लिया. हज़ारों नागरिक स्वयंसेवक के रूप में आगे आए और गंगा की सफाई में योगदान दिया.

Advertisement

सरकार के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी को जीवनदायिनी और स्वच्छ बनाने के लिए 10 प्रमुख परियोजनाओं में से 9 पूरी हो चुकी हैं. ओखला, कोंडली, रिठाला और कोरोनेशन पिलर में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट अब पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. इसके अलावा नदी के किनारों की नियमित सफाई, जल पुनर्चक्रण और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के ठोस कदम भी उठाए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement