गणतंत्र दिवस से पहले पश्चिम दिल्ली में खालिस्तान समर्थक ग्राफिटी बनाने के आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सन्नी सिंह है और उसने दो बार खालिस्तान के समर्थन वाली ग्राफिटी शहर के इलाकों में बनाई थी. इसके लिए आरोपी को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हैंडलर ने पैसे दिए थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में स्पेशल सेल कई दिनों से जुटी थी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे धर दबोचा. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे एसएफजे हैंडलर और गुरपतवंत सिंह पन्नू के सहयोगी अमेरिका स्थित गगनदीप सिंह द्वारा 30 रुपये दिए गए थे.
द्वारका पुलिस ने भी एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि तिलक नगर इलाके की कुछ दीवारों पर गणतंत्र दिवस से पहले खालिस्तान समर्थन वाले नारे लिखे दिए थे, जिन्हें मिटा भी दिया गया था. पन्नून ने इसकी वीडियो भी जारी की थी. इसको लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका नाम जसविंदर है. आरोपी ड्राइवर है और कैब चलाता है. उसे भी गगनदीप द्वारा 15 हजार रुपये दिए गए थे. इसके बाद उसने दीवारों पर खालिस्तान समर्थन वाले नारे लिखे थे.
पन्नू को नहीं जानता आरोपी जसविंदर
पुलिस का कहना है की जांच में पता चला है कि जसविंदर पन्नू को नहीं जनता और न ही कोई सीधा संपर्क था. जसविंदर सिर्फ गगनदीप से ही बात करता था और ग्रैफिटी लिखने के लिए गगन दीप ने ही जसविंदर से कहा था. क्या लिखना है ये भी जसविंदर ने बताया था. पुलिस के मुताबिक पहले तो जसविंदर ने लिखने से मना कर दिया लेकिन बाद में वो तैयार हो गया. पहले लिखा, फिर वीडियो बनाया और फिर मिटा भी दिया था. फिलहाल पुलिस गगनदीप के बारे में जानकारी जुटा रही है और पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर गगनदीप किस तरह से आतंकी पन्नू से जुड़ा है.