
Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मॉनसून (Delhi Monsoon) की एंट्री के बाद आज (बुधवार) यानी 14 जुलाई को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली में ठंडी हवाएं चलाने के साथ घने बादलों के बीच एक तरफ जहां बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है, तो वहीं बारिश (Rain in Delhi) के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया (Water logging) है. जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल ऐसा ही मौसम (Delhi Weather) बने रहने का अनुमान है.
दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार, आज (14 जुलाई) राजधानी में दिनभर बादल छाए रहने के बीच मध्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, 15 जुलाई, 2021 को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह का मौसम 16 जुलाई को भी रहने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi: The national capital receives heavy rainfall, visuals from outside 7 LKM. Southwest #Monsoon has covered the entire country, including Delhi. pic.twitter.com/ddVh5Y2QtM
— ANI (@ANI) July 14, 2021
17 जुलाई के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ बारिश होगी. 20 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाले है. इस दौरान लगातार तापमान (Temperature) में गिरावट भी जारी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून (Monsoon) की बारिश के साथ ही लोगों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. मंगलवार को हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी पर पानी भर गया और सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली.