राजधानी दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों का एक वीडियो वायरल होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए माफीनामा जारी किया है.
दरअसल इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 27 सितंबर को अपने कल्चरल फेस्टिवल में एक नाटक का मंचन किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी काफी आलोचना हुई. इस नाटक को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया गया.
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और आजाद मेडिकोज एसोसिएशन की ओर से कॉलेज में आयोजित कराए गए चार दिवसीय फेस्टिवल के दौरान 27 सितंबर को छात्रों ने यह नाटक पेश किया था.
नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी बैन
इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि हम छात्रों की ओर से इसके लिए माफी मांगते हैं. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां नहीं हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का कंटेंट धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला है.
बयान में कहा गया कि दरअसल कार्यक्रम के प्रतिस्पर्धी होने की वजह से इस नाटक की स्क्रिप्ट शेयर नहीं की गई थी और यह आयोजन समिति के नियमों के खिलाफ है.
बयान में बताया गया कि वीडियो में जो कुछ भी दर्शाया गया है, वह अनैतिक और भावनाएं आहत करने वाला है. इस नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी को बैन कर दिया गया है. यह भविष्य में कैंपस में किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसे लेकर अगले ही दिन 28 सितंबर को उनसे लिखित में माफी भी मांगी गई थी.