scorecardresearch
 

दिल्ली मेडिकल कॉलेज में नाटक को लेकर विवाद, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मांगी माफी

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 27 सितंबर को कॉलेज फेस्ट के दौरान एक नाटक का मंचन किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. इसके बाद कॉलेज की रेंजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को माफी मांगनी पड़ी. नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी को भी बैन कर दिया गया.

Advertisement
X
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज

राजधानी दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों का एक वीडियो वायरल होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए माफीनामा जारी किया है.

दरअसल इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 27 सितंबर को अपने कल्चरल फेस्टिवल में एक नाटक का मंचन किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी काफी आलोचना हुई. इस नाटक को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया गया.

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और आजाद मेडिकोज एसोसिएशन की ओर से कॉलेज में आयोजित कराए गए चार दिवसीय फेस्टिवल के दौरान 27 सितंबर को छात्रों ने यह नाटक पेश किया था.

नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी बैन 

इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि हम छात्रों की ओर से इसके लिए माफी मांगते हैं. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां नहीं हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का कंटेंट धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला है. 

Advertisement

बयान में कहा गया कि दरअसल कार्यक्रम के प्रतिस्पर्धी होने की वजह से इस नाटक की स्क्रिप्ट शेयर नहीं की गई थी और यह आयोजन समिति के नियमों के खिलाफ है.

बयान में बताया गया कि वीडियो में जो कुछ भी दर्शाया गया है, वह अनैतिक और भावनाएं आहत करने वाला है. इस नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी को बैन कर दिया गया है. यह भविष्य में कैंपस में किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसे लेकर अगले ही दिन 28 सितंबर को उनसे लिखित में माफी भी मांगी गई थी. 
 

Advertisement
Advertisement