दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक व्यक्ति की इलेक्ट्रिक शॉक से मौत हो गई. उसकी पहचान 34 साल के महेन्दर के तौर पर की गई है. वह यहां एक ई-रिक्शा गैराज में मैकेनिक का काम करता था. ई-रिक्शा को चार्ज करते वक्त उसे इलेक्ट्रिक शॉक लगा और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
निहाल विहार पुलिस स्टेशन को पश्चिम विहार के सहगल हॉस्पिटल से छह अगस्त को एक सूचना मिली कि महेन्दर का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे इलेक्ट्रिक शॉक लगने के बाद उसके मालिक धर्मेन्दर ने भर्ती कराया है. इसके बाद इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर असिस्टेंट सब इन्सपेक्टर राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और वहां मरीज को मृत पाया. पूछताछ के दौरान पता चला कि महेन्दर को इलेक्ट्रिक शॉक ई-रिक्शा चार्ज करते वक्त लगा. वह दिल्ली के चन्दर विहार इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग गैराज में काम करता था.
पुलिस ने जानकारी दी कि मृत व्यक्ति के शव को संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखा गया. उसके परिवार के इसकी सूचना दे दी गई. वहीं पुलिस ने क्राइम सीन का मुआयना किया है और उस स्थान को सील कर दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे महेन्दर के पिता को सौंप दिया गया. इस मामले में एफआईआर की कॉपी भी उसके परिजनों को दे दी गई है. हालांकि जांच अभी जारी है.