scorecardresearch
 

होली पर दिल्ली वालों ने जमकर छलकाए जाम, एक हफ्ते में सरकार को 310 करोड़ की आमदनी!

होली के मौके पर दिल्ली में जमकर शराब की बिक्री हुई है. अकेले मार्च के पहले हफ्ते में 310 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है. होली से एक दिन पहले तो तीन गुना तक शराब की बिक्री बढ़ी है. इससे पहले नए साल के मौके पर भी दिल्ली वालों ने इसी डिपार्टमेंट में रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisement
X
दिल्ली में खूब बिकी शराब
दिल्ली में खूब बिकी शराब

होली के मौके पर दिल्ली में जबरदस्त माहौल देखने को मिला. कोरोना काल के बाद वाली इस होली में बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिली. बाजार में भीड़ भी थी और जश्न का माहौल भी. इसी जश्न के माहौल में दिल्ली वालों ने खूब शराब पी है. आंकड़े बताते हैं कि मार्च के अकेले एक हफ्ते में सरकार को 310 करोड़ रुपये की आमदनी हो गई है. वहीं होली से 1 दिन पहले यानी 7 मार्च को करीब 37 लाख की शराब बिकी है. 

दिल्ली में कितनी बिकी शराब?

आंकड़े बताते हैं कि होली से एक दिन पहले 7 मार्च को दिल्ली सरकार को करीब 83 करोड़ की आमदनी हुई है. इसी तरह 6 मार्च को शराब की 26 लाख बोतलें बिकी हैं, यानी कि 59 करोड़ की आमदनी की गई. बताया गया है कि होली से 1 दिन पहले कमाई में लगभग 3 गुना ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. वैसे आमतौर पर दिल्ली में रोज 15 लाख शराब की बोतलों की बिक्री होती है. लेकिन होली पर क्योंकि जश्न का माहौल रहा, ऐसे में शराब भी खूब पी गई. 

नए साल पर भी बनाया था रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली ने तो नए साल के मौके पर भी अलग ही रिकॉर्ड बनाया था. तब भी शराब के डिपार्टमेंट में दिल्लीवाले काफी आगे रहे. पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि दिल्ली में 24 से 31 दिसंबर तक यानी क्रिसमस ईव से लेकर न्यू ईयर ईव तक 218 करोड़ रुपये की 1.10 करोड़ शराब की बोतलें खरीदी गईं. इस न्यू ईयर ईव पर दिल्ली में शराब खरीदारों ने ऐसा जोश दिखाया कि दिवाली 2022 पर बनाया गया अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, आंकड़ों को देखें तो 31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिनी आंकड़ा है. इतनी बोतलों के लिए खरीदारों ने एक दिन में 45.28 करोड़ रुपये उड़ा दिए. इससे पहले दिवाली के मौके पर 19.42 लाख शराब की बोतलें डकारी गई थीं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement