scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को नगर निगम के लिए किया नॉमिनेट, मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में डालेंगे वोट

दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को नगर निगम के लिए नॉमिनेट किया है. इसमें आम आदमी पार्टी के 13 तो भारतीय जनता पार्टी के 1 विधायक शामिल हैं. ये सभी 6 जनवरी को होने जा रहे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान करेंगे. आप ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय तो डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को कैंडिडेट बनाया है.

Advertisement
X
दिल्ली एमसीडी (File Photo)
दिल्ली एमसीडी (File Photo)

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दिल्ली नगर निगम के लिए 14 विधायकों को नॉमिनेट किया है. नियमों के मुताबिक नगर निगम के लिए दिल्ली विधानसभा के कुल सदस्यों में से 1/5th को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नॉमिनेट किया जाना था.

ये सभी विधायक 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट डालेंगे. नॉमिनेटेड विधायकों में आम आदमी पार्टी के 13 और भाजपा के एक विधायक शामिल हैं. इनमें आम आदमी पार्टी से, आतिशी, अखिलेश पति त्रिपाठी, दिनेश मोहनिया, दुर्गेश पाठक, गुलाब सिंह, जरनैल सिंह, मोहिंदर गोयल, प्रमिला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों, राजेश गुप्ता, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा और विनय मिश्रा शामिल हैं. भाजपा से एक विधायक अनिल बाजपेयी को भी विधानसभा अध्यक्ष ने नॉमिनेट किया है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. मेयर पद के लिए जहां पंजाबी समुदाय से आने वाली शैली ओबेरॉय को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं डिप्टी मेयर के लिए मुस्लिम समुदाय से आने वाले आले मोहम्मद इकबाल को कैंडिडेट बनाया गया है.

Advertisement

मेयर के चुनाव में सीक्रेट बैलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. ये पहली ऐसी नगरपालिका होगी जहां पर 250 पार्षद बैठेंगे. जो भी मेयर बनेगा वो सिर्फ सीमित समय तक पद पर बना रहेगा. पहला एक साल महिला के लिए रिजर्व रहने वाला है. फिर उसके बाद अनारक्षित वर्ग से मेयर चुना जाएगा, फिर आरक्षित वर्ग से आएगा, आखिर में फिर अनारक्षित वर्ग के लिए से किसी प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा. यानी कि इस मेयर पद पर हर वर्ग को अपनी सेवा देने का मौका मिलेगा.

इस चुनाव में कुल 273 वोट्स हैं. यानी कि सभी निर्वाचित पार्षद वोट डालेंगे. सभी सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और विधानसभा के 14 सदस्य भी वोट डालेंगे. इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है.

इस बार के एमसीडी चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी 104 सीटों पर सिमट गई थी. 250 वार्ड वाली एमसीडी में 126 पर बहुमत था, ऐसे में आप ने आसानी से अपनी सरकार बनाई. बीजेपी ने कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन आप की झाड़ू ने एक निर्णायक बढ़त हासिल की. अब इस समय दोनों आप और बीजेपी दावा कर रही हैं कि मेयर उन्हीं का बनने वाला है. ऐसे में 6 जनवरी को होने वाली वोटिंग पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

Advertisement
Advertisement