अगर आप दिल्ली-एनसीआर के किसी भी इलाके में रहते हैं और लाजपत नगर मार्केट में शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं तो कार पार्किंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक एप्प से न केवल आपको पार्किंग का पता चल जाएगा बल्कि मेट्रो स्टेशन से सेंट्रल मार्केट जाने के लिए फ्री ई-रिक्शा मिलेगा.
वीकेंड पर पार्किंग की किल्लत, प्राइवेट पार्किंग माफिया की वसूली और करीब 1400 गाड़ियों के पार्किंग को लेकर होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए SDMC ने एक अनोखी पहल की है. ऐसा पहली बार होगा कि बिना किसी टेंडर के लाजपत नगर पार्किंग का सारा काम अब लाजपत नगर ट्रेडर एसोसिएशन देखेगा और इसके एवज में एसोसिएशन साढ़े 17 लाख रुपए SDMC को देगी. जो कि एक मंथली फीस होगी.
इतना ही नहीं एसोसिएशन ने 11 ई-रिक्शा चलाए हैं जो मार्केट में शॉपिंग करने आने वालों के लिए बिल्कुल फ्री हैं. ये ई-रिक्शा लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के वीर सावरकर मार्ग, फिरोज गांधी मार्ग पर चलाए जा रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी गाड़ी लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर पार्क करके फ्री ई-रिक्शा के जरिए शॉपिंग करने के बाद वापस अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. 2015 से शुरू हुआ ट्रायल 2018 में सफल होता दिख रहा है.
पूरे मार्केट में 175 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसमें से 63 लग चुके हैं. इन सभी की मॉनिटरिंग एक कंट्रोल रूम में हो रही है. इसकी फीड लाजपत नगर पुलिस स्टेशन को भी दी जाएगी.
लाजपत नगर ट्रेडर मार्केट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अश्विनी मारवाह ने कहा कि मार्केट में जहां रोज 300 गाड़ियां खड़ी होती हैं. वहीं वीकेंड पर यह संख्या दोगुनी होकर हजार हो जाती है. इसी से निपटने के लिए एसोसिएशन ने app बेस्ड पार्किंग सेवा शुरू की है. जो न केवल मार्केट के पार्किंग स्लॉट्स को दिखाएगी बल्कि बुक हो चुके स्लॉट भी बताएगी. app बेस्ड से जुड़े दो लोग ये भी देख सकते हैं कि उनकी कार गलत तो पार्क नहीं है. इतना ही नहीं इस app में इमरजेंसी बटन भी होगा.
साउथ देल्ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के डिप्टी कमिश्नर प्रेम शंकर झा ने बताया आईआईटी चेन्नई की रिसर्च के बाद पब्लिक और कम्युनिटी को जोड़ने के मकसद से मार्केट की पार्किंग का टेंडर नहीं किया गया. लेकिन एसोसिएशन की अनोखि मुहिम से आम जनता को बहुत लाभ होगा.