राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ( Air Quality) 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि हवा चलने की गति अनुकूल होने के कारण एयर क्वालिटी में कुछ सुधार की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक दिल्ली के ITO इलाके में AQI 275 रिकॉर्ड किया गया जो 'खराब' श्रेणी के अंतर्गत आता है.
देखें: आजतक LIVE TV
इसके अलावा मयूर विहार फेज-1 में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में दर्ज किया गया. हवा में प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ने की वजह से आसमान में धुंध की चादर देखी गई.
Delhi's air quality in the 'very poor' category as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR-India)
— ANI (@ANI) November 21, 2020
Visuals from Mayur Vihar Phase-1 pic.twitter.com/J0zowbjYMJ
बता दें कि 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता को बेहतर, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब एवं 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
Delhi: Air Quality Index at 275 in the 'poor' category at ITO, as per Central Pollution Control Board pic.twitter.com/QFInWvrBCj
— ANI (@ANI) November 21, 2020
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हवा की दिशा शनिवार को उत्तर पश्चिम और इसकी अधिकतम गति 15 किमी प्रति घंटा हो सकती है. शीत लहर एवं हवा की रफ्तार के चलते प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी सफर (SAFAR) का कहना है कि तेज हवा चलने से अगले दो दिन में वायु गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है.