अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान को नीट-यूजी 2024 परीक्षा प्रक्रिया और परिणामों में गड़बड़ी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ABVP ने नीट-यूजी परीक्षा में पाई गई अनियमितताओं की तुरंत जांच और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी और शिवांगी खरवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा के दौरान सॉल्वर और प्रश्नपत्र बांटने जैसी गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं. ABVP ने विद्यार्थियों की इन उचित मांगों का समर्थन करते हुए समस्या के निदान पर जोर दिया.
परीक्षा की प्रक्रिया और परिणामों में शुचिता और पारदर्शिता को लेकर विद्यार्थियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजन के लिए केंद्रों की समीक्षा नहीं की गई और पूरी तैयारी नहीं की गई थी, जिससे गड़बड़ियां हुईं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों पर विधिक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी और शिवांगी खरवाल ने कहा, 'विद्यार्थियों के बीच नीट-यूजी परीक्षा के आयोजन और परिणामों में अनियमितता को लेकर संदेह की स्थिति है. ABVP इस मांग के साथ है और सीबीआई से जांच की मांग करती है. एनटीए जैसी प्रमुख परीक्षा एजेंसी की इस प्रकार की गड़बड़ी उसकी अक्षमता को दर्शाती है, ऐसे में भविष्य में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए ABVP इसकी कार्यप्रणाली को फूलप्रूफ बनाने की भी मांग करती है.'
ABVP के आयाम मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अभिनंदन बोकरिया ने कहा, 'प्रवेश परीक्षा एजेंसी की ओर से परीक्षा से पूर्व समीक्षा कर लेनी चाहिए थी, जिससे इस प्रकार की गड़बड़ियां सामने न आतीं. नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा, जिसके लिए चिकित्सा क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं. इसमें गड़बड़ी विद्यार्थियों की वैध अपेक्षाओं के साथ खिलवाड़ है. ABVP संबंधित प्रकरण में दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है.'
ABVP ने स्पष्ट किया है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती, तो विद्यार्थी परिषद इस मुद्दे को और गंभीरता से उठाएगी.