scorecardresearch
 

वैदिक अनुष्ठान, गंगा स्नान फिर तोड़ी मजहब की दीवार... 'नौसनी' ने 'रुक्मिणी' बनकर की शादी

प्यार अगर सच्चा हो, तो धर्म और मजहब आड़े नहीं आता है. ऐसी ही मामला बिहार के हाजीपुर से सामने आया है. हिंदू युवक और मुस्लिम धर्म मानने वाली युवती में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. फिर लड़की ने अपना धर्म बदलने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

Advertisement
X
रौशन और रुक्मिणी
रौशन और रुक्मिणी

बिहार के हाजीपुर में मुस्लिम धर्म की लड़की ने वैदिक अनुष्ठान से शुद्धि के बाद हिंदू युवक से शादी की है. इस दौरान आचार्यों ने गंगा स्नान और वैदिक रीति से अनुष्ठान संपन्न कराया. लालगंज के शिव मंदिर में हुई इस शादी में हल्दी से लेकर शादी की सभी रस्मों को हिंदू परंपरा से किया गया.

जानकारी के मुताबिक, लालगंज के सहथा का रहने वाला रौशन कुंवर पढ़ाई पूरी करने के लिए मुज्जफ्फरपुर गया था. इस दौरान वहां के गिंजास की ही रहने वाली लड़की नौसनी से मुलाकात हुई. फिर पढ़ाई के दौरान नजदीकियां कुछ ऐसी बनीं कि रौशन और नौसनी एक दूसरे से प्यार करने लगे.

फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मगर, दोनों के बीच बड़ी दिक्कत ये थी कि रौशन हिंदू था और नौसनी मुस्लिम. दोनों के बीच धर्म, सामाजिक या कहें वर्तमान हालात में सियासत की ऊंची दीवार थी. इसके बाद रौशन ने अपने घरवालों को अपने प्यार के बारे में बताया, तो घरवालों ने हामी भर दी.

गंगा स्नान करते.
गंगा स्नान नौसनी और रौशन.

नौसनी के परिजन शादी में नहीं हुए शामिल 

अब बारी नौसनी की थी. उसने भी अपने प्यार को पाने के लिए धर्म की दीवार को लांघने का फैसला कर लिया. फिर नौसनी ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद अपना नया नाम रुक्मिणी रखा. 

Advertisement

धर्म की ऊंची दीवारों को लांघ हिंदू-मुस्लिम इस जोड़े की शादी को देखने के लिए इलाके के लोग जमा हो गए थे. इस दौरान नौसनी के घरवाले मौके पर मौजूद नहीं थे. मगर, रौशन का परिवार नौसनी से रुक्मिणी बनी अपनी बहु को देख गदगद हो गया और दोनों को आशीर्वाद दिया. 

वैदिक अनुष्ठान से की शादी.
वैदिक अनुष्ठान से हुई दोनों की शादी.

वैदिक विधानों के साथ आचार्यों ने कराया विवाह 

मामले में आचार्य पंडित कमला कांत पांडे ने बताया कि नौसनी ने रौशन से शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. नौसनी से बनी रुक्मिणी को लालगंज की गंगा नदी में स्नान के बाद वैदिक विधानों के साथ आचार्यों ने उसका धर्म परिवर्तन कराया है.

आचार्यों की मौजूदगी में रुक्मिणी ने पवित्र नदी में डुबकी लगाई और विधि-विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. लालगंज के शिव मंदिर में हिंदू रिवाज से हुई इस शादी में हल्दी की रस्म से लेकर सभी रस्में पूरी की गई हैं. फिर दोनों की धूमधाम से शादी को संपन्न कराया गया है.

Advertisement
Advertisement