scorecardresearch
 

फ्लाइट से बिहार-बंगाल जाने वालों को झटका, रनवे पर दरार आने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट बंद

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बागडोगरा एयरपोर्ट के रनवे पर दरार आने के बाद वहां फ्लाइट ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि बागडोगरा एयरपोर्ट बिहार और बंगाल की सीमा पर है. यही वजह है कि उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्व बिहार के ज्यादातर लोग इसी एयरपोर्ट के जरिए यात्रा करते हैं. होली के त्योहार को देखते हुए इस एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया था.

Advertisement
X
बागडोगरा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बंद
बागडोगरा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बागडोगरा एयरपोर्ट के रनवे पर दरार, सस्पेंड की गई फ्लाइट सर्विस
  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़, 11 फ्लाइट एक साथ रद्द

होली से ठीक पहले फ्लाइट से बंगाल और बिहार जाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाईअड्डे के रनवे पर मंगलवार की सुबह दरार मिलने मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने फ्लाइट ऑपरेशन को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया जिससे एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों को जाने वाले लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. बता दें कि होली के मौके पर उत्तर पूर्व बिहार और बंगाल जाने वाले लोग इसी एयरपोर्ट के जरिए यात्रा करते हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट पर जैसे ही रनवे पर दरार की खबर मिली, एयरपोर्ट के फील्ड अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसका मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी. इससे पहले मंगलवार की सुबह को बागडोगरा एयरपोर्ट पर सिर्फ तीन विमान उतरे और दो रवाना हुए. 

रनवे पर दरार दिखने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट ऑपरेशन को तत्काल बंद कर दिया गया. इस वजह से एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई क्योंकि 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. इसको लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक शुभ्रामणि पी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे से पहले कुछ भी कहना संभव नहीं है. रनवे की मरम्मत का काम शुरू हो गया है.

Advertisement

वहीं एयरपोर्ट पहुंचे यात्री देबाशीष डे ने कहा, "रनवे में दरार के कारण सेवा को निलंबित कर दिया गया है. मैं अभी नहीं जानता कि यह कब तक बंद रहेगा. मुझे कोई  अन्य व्यवस्था करनी होगी," एक अन्य यात्री सायन मजूमदार ने कहा, " मुझे जल्द से जल्द कोलकाता जाना है, नहीं पता कि क्या होगा." मेयर गौतम देव ने कहा, "हो सकता है कि मौजूदा समस्या को देखते हुए इसे यात्री सेवाओं के लिए बंद कर दिया गया हो. उन्होंने कभी अभी पर्यटन का मौसम है लेकिन रनवे को हवाई सेवा के लिए बंद किया गया है. हवाई अड्डे के अधिकारियों को इस मामले को देखने दें."

बता दें कि बागडोगरा हवाई अड्डे को 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रनवे की मरम्मत के लिए बंद किया जाना है लेकिन  उससे पहले ही दरार आ जाने की वजह से हवाई सेवा रोक दी गई है.

(इनपुट -  जोयदीप बाग)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement