scorecardresearch
 

Bihar News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव और आगजनी, दो पुलिसकर्मियों घायल

पटना के दानापुर ब्लॉक में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर लाल बाबू यादव और फायर ब्रिगेड का सिपाही संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एलएनजेपी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर ब्लॉक में कई सालों से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस पर टीम पर हमला हुआ. जिसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें एलएनजेपीएन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

बताया जा रहा है कि यहां रह रहे लोगों को सरकार द्वार मनेर में जगह अवांटन किया गया है. नोटिस देने के बावजूद ये लोग यहां से हट नहीं रहे थे. जब पुलिस के टीम जगह को खाली कराने के पुलिस पहुंची तो उस पर हमला कर दिया गया. सामाजिक तत्वों ने कई झोपड़ियों में आग लगा दी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं. 

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला

एक सब इंस्पेक्टर लाल बाबू यादव और फायर ब्रिगेड का सिपाही संतोष कुमार बुरी तरह घायल है, दोनों का इलाज पटना के एलएनजेपी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. घटना के संबंध में पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित के द्वारा दानापुर प्रखंड कार्यालय में लंबे समय से जमीन को अतिक्रमण करके झोपड़ी नुमा मकान बनाए गए थे. इन लोगों के लिए मनेर में जमीन आवंटन कर दिया गया था इसके बाद भी यह खाली नहीं कर रहे थे.

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने की आगजनी 

पुलिस की एक टीम जगह खाली करने गई थी तभी पीछे से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झोपड़ी नुमा मकान में आग लगा दी. फिलहाल वहां दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाई गई है और आग लगने वाले और शरारती तत्व की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.   

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement