बिहार के समस्तीपुर में होली के दिन एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है.
पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव की है. मृतका की पहचान वार्ड 06 के रहने वाले संजय भारती उर्फ टेंशन की 38 साल की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है.
देसी कट्टे से महिला को मारी गोली
यहां रहने वाले संजय यादव के बेटे अनिकेत कुमार ने होली के दिन गांव के ही रहने वाले श्याम यादव पर रंग और गोबर फेंक दिया था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई थी. गांव वालों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
मगर, श्याम यादव इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया. इसके बाद रात 11 बजे श्याम यादव अचानक संजय यादव के घर पहुंचा और बहस करने लगा. इस बीच श्याम ने संजय पर देसी कट्टा तान दिया और फायर कर दिया. गोली सजंय की पत्नी रेखा देवी को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
संजय यादव ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौक पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी श्याम यादव फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.