बिहार के मानेर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पिछले 9 जुलाई से अपने घर से लापता युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल, मृतक युवक की पत्नी का उसके दोस्त से अफेयर चल रहा था. इस बारे में लोगों को पता चल गया था. बदनामी की वजह से युवक के दोस्त ने उसे नदी में धक्का दे दिया था.
जानकारी के अनुसार, दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव धीमान ने बताया कि दानापुर रजिस्ट्री ऑफिस के पास रहने वाला जितेंद्र कुमार 9 जुलाई की शाम अपने घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. परिजनों ने दानापुर थाने में 12 जुलाई को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
जांच में खुला अवैध संबंधों का राज
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि लापता हुए जितेंद्र के दोस्त विनोद के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और विनोद को गिरफ्तार कर लिया.
विनोद ने कबूल कर ली अवैध संबंधों की बात
पुलिस ने जब विनोद से पूछताछ की तो विनोद ने जितेंद्र की पत्नी से अवैध संबंधों की बात कबूल कर ली. विनोद ने बताया कि उसने अपने दोस्त जितेंद्र को पटना मरीन ड्राइव दीघा के पास गंगा नदी में धक्का दे दिया है. इसके बाद पुलिस ने गंगा में जितेंद्र के शव की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है.
घटना को लेकर क्या बोले एएसपी?
एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मृतक जितेंद्र की पत्नी से विनोद का संबंध हो गया था. जितेंद्र दिव्यांग था. इन दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी. इनकी बदनामी भी हो रही थी. इसी कारण विनोद ने जितेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए पटना मरीन ड्राइव दीघा के पास नदी में धक्का देकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.