scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शाहरुख ने 'दिलवाले' की रिलीज से पहले मांगी थी माफी, उनके इस इंटरव्यू का 'पठान' से नहीं है कोई कनेक्शन

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया है कि न तो वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का है और न ही एक्टर शाहरुख खान ने 'पठान'  के संदर्भ में 'माफी मांगने' या 'इसके हिट होने पर देख लेने' जैसी कोई बात कही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फिल्म 'पठान' के बॉयकॉट से घबराकर शाहरुख खान ने बयान दिया है कि अभी मैं मजबूर हूं, माफी भी मांग लूंगा. लेकिन जब सुपर-डुपर हिट हो जाएगी उसके बाद बात करेंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
शाहरुख के इंटरव्यू का ये वीडियो साल 2015 का है जब उनकी फिल्म 'दिलवाले' रिलीज हुई थी. हाल-फिलहाल में शाहरुख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

पच्चीस जनवरी को रिलीज हुई एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए. हालांकि अभी इस फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी 'यशराज फिल्म्स' ने इसकी कमाई को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते कई जगहों पर 12 बजे के शो भी चलाने पड़े. हालांकि कई जगह फिल्म के विरोध में प्रदर्शन भी हुए.

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर '#पठान_का_बहिष्कार' जैसे हैशटैग्स के साथ एक्टर शाहरुख खान के एक इंटरव्यू का वीडियो कोलाज वायरल हो गया है. इसे शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि फिल्म 'पठान' के बहिष्कार से शाहरुख अभी घबराए हुए हैं और माफी तक मांगने की बात कर रहे हैं. लेकिन उनमें घमंड इतना है कि साथ ही वो ये भी धौंस दिखा रहे हैं कि जब मेरी फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाएगी तब बात करेंगे.

कोलाज के पहले वीडियो के नीचे लिखा है, 'पहले माफी मांगी'. इसमें शाहरुख जो बयान देते हैं, उसके मुख्य अंश हैं, "शाहरुख खान की फिल्म, शाहरुख खान की फिल्म, बोलते हैं लेकिन वो सच नहीं है. इसमें दो सौ, ढाई सौ, हजार लोगों की मेहनत होती है. हम चार सामने बैठे हैं लेकिन हमारे पीछे चार सौ, पांच सौ लोग हैं, जिनका फ्यूचर इसके साथ जुड़ा होता है और जब ऐसी कोई बातचीत आती है तो मुझे बहुत दुख होता है. कुछ लोगों को अगर मेरी किसी हरकत से, मेरे किसी एक्शन से, किसी को भी जो भी प्रॉब्लम है, मुझे माफ कर दीजियेगा. लेकिन फिल्म सिर्फ मेरी नहीं है, बहुत सारे लोगों की है. तो आएं, और खुशी से देखें."

Advertisement


पहला वीडियो खत्म होने के बाद दूसरा शुरू हो जाता है. इसके नीचे लिखा है, '300 करोड़ कमाने तो दो..' इस वीडियो में शाहरुख की बात के प्रमुख अंश हैं, "अगर कोई गलती-वलती हो गई तो इस वक्त तो मैं बहुत वल्नरेबल हूं. तो माफी भी मांग लूंगा. जब सुपर-डुपर हिट हो जाएगी, उसके बाद बात करेंगे."  


इस वीडियो कोलाज को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "अभी मैं मजबूर हूं तो माफी भी मांग लूंगा, फिल्म को 300 करोड़ कमाने तो दो फिर बात करेंगे". ये घमंड रखता है बॉलिवुड का हकला खान... आज सनातनियों के बायकॉट की ताकत देखिए, सनातनीओ से यह खौफ अच्छा है, सनातनियों यह खौफ जारी रहे और हकले की 'पठान' मूवी का पुरजोर बायकॉट करते रहे."

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि न तो वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का है और न ही एक्टर शाहरुख खान ने 'पठान'  के संदर्भ में 'माफी मांगने' या 'इसके हिट होने पर देख लेने' जैसी कोई बात कही है. ये इंटरव्यू शाहरुख ने साल 2015 में फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज से पहले दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में शाहरुख एक जगह कहते हैं कि फिल्म 'क्रिसमस' के मौके पर रिलीज हो रही है तो उसे एंजॉय करें. सभी जानते हैं कि फिल्म 'पठान' गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई है. इस बात पर गौर करने से लगता है कि ये वीडियो 'पठान' से संबंधित नहीं है.

Advertisement

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमने पाया कि दिसंबर 2015 में कई लोगों ने ये वीडियो कोलाज फेसबुक पर शेयर किया था. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं हो सकता.

लोगो से मिला सुराग

वायरल वीडियो में 'आईबीएन 7' चैनल का लोगो नजर आता है. इससे हमें लगा कि ये इंटरव्यू शायद 'आईबीएन 7' चैनल पर ही दिखाया गया होगा. 'आईबीएन 7' चैनल का नाम साल 2016 में बदलकर  'न्यूज 18' कर दिया गया था.

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने 'न्यूज 18' चैनल की वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला. ऐसा करने से हमें न्यूज 18 इंडिया की 16 दिसंबर, 2015 की रिपोर्ट में वायरल कोलाज के दोनों वीडियो मिल गए. इस वीडियो में इन्हें करीब पांच मिनट दो सेकेंड और पांच मिनट चालीस सेकेंड पर देखा जा सकता है.

इस रिपोर्ट को देखकर समझा जा सकता है कि ये इंटरव्यू शाहरुख ने ​फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज से पहले दिया था. इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बाकी प्रमुख कलाकार, यानी काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन भी मौजूद थे.

ये फिल्म 18 दिसंबर, 2015 को रिलीज हुई थी.  


'न्यूज 18 लोकमत' चैनल के 17 दिसंबर, 2015 को अपलोड किए गए एक वीडियो में भी इस इंटरव्यू का कुछ हिस्सा देखा जा सकता है. दोनों वीडियोज में पीछे रखा लैंप, दीवार का रंग, शाहरुख के कपड़े वगैरह बिल्कुल एक-जैसे हैं.

Advertisement


दरअसल साल 2015 में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है और तब इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और कई अन्य हिंदू संगठनों ने लोगों से अपील की थी कि वो शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' न देखें. उसी वक्त शाहरुख ने वायरल वीडियो वाला बयान दिया था.

'पठान' के बॉयकॉट पर क्या बोले शाहरुख?

'एबीपी न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में आयोजित 'कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शाहरुख ने भाषण दिया था. इसमें उन्होंने सीधे-सीधे तो 'पठान' और इसके बहिष्कार पर अपनी बात नहीं रखी थी, पर उनकी कही बातों को इन चीजों से जोड़ा गया था.

उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ती नकारात्मकता की बात की थी. साथ ही कहा था, "दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं... सबके सब जिंदा हैं."

कुल मिलाकर बात साफ है, एक्टर शाहरुख खान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है और उसके जरिये भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement