
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला के साथ घाट पर बैठे एक साधु को किस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सच्ची घटना मानकर कई लोग इस महिला और बाबा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, “सोशल मीडिया पर फेमस और व्यूज पाने के लिए लोगों में जल्दबाजी में हैं. लड़कियां इंस्टाग्राम पर आधी नंगी होने के लिए तैयार हैं. कौन अधिक नंगा होगा इस बात के लिए एक शो में प्रतियोगिता हो रही है. अश्लीलता में कुछ अनोखा करने के चक्कर में एक विदेशी महिला साधु के साथ किसी घाट पर किस करते हुए वीडियो शूट कर रही है. इस तरह का वीडियो किस बात का सूचक माना जाए. क्या ये Feminism है यां Vulgarism हैं.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल पोस्ट के कमेंट्स में कई लोगों ने इसे AI वीडियो बताया है. ध्यान से देखने पर हमें भी वीडियो के आखिर में बाबा के हाथों की मूवमेंट सामान्य नहीं लगी जिससे हमें इस पर शक हुआ.

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी जैसा वीडियो Georgiana Loredana Gavrila नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मार्च 2025 की एक पोस्ट में मिला. पूरे वीडियो में महिला और बाबा कहीं भी एक दूसरे को किस करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे ये बात साफ होती है कि वायरल वीडियो AI की मदद से एडिट किया गया है.
Georgiana Loredana Gavrila एक इन्फ्लुएंसर हैं और उनके 24 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हमें उनके अकाउंट पर वायरल वीडियो वाले बाबा के साथ उनकी कई और वीडियोज और तस्वीरें भी मिलीं जिनमें बाबा, महिला को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं.
Georgiana ने 5 मार्च 2025 को अपने अकाउंट पर वाराणसी के घाटों से संबंधित कई पोस्ट किए थे जिनमें उन्हें वायरल वीडियो वाली ड्रेस पहने देखा जा सकता है.
साफ है, विदेशी महिला के साथ हिंदू बाबा का किस करते हुए ये वीडियो फर्जी है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. इंडिया टुडे ने पहले भी ऐसे AI वीडियो का खंडन किया है जिनमें लोगों को किस करते हुए दिखाया गया है.
रिपोर्ट - आशीष कुमार