scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महीनों पुराने वीडियो के जरिए चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता की पिटाई का दावा

उत्तर प्रदेश चुनाव की हलचल के बीच कुछ खबरें आई हैं कि राज्य के कुछ इलाकों में बीजेपी नेताओं को जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गुस्साई भीड़ एक आदमी को पीटते हुए एक बड़े दरवाजे से बाहर खदेड़ती हुई दिख रही है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव प्रचार करने गए बीजेपी नेता की जनता ने पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो जून 2021 का है जब यूपी के गोरखपुर में पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.

उत्तर प्रदेश चुनाव की हलचल के बीच कुछ खबरें आई हैं कि राज्य के कुछ इलाकों में बीजेपी नेताओं को जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है.

अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गुस्साई भीड़ एक आदमी को पीटते हुए एक बड़े दरवाजे से बाहर खदेड़ती हुई दिख रही है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं.

वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार करने गए बीजेपी नेता की जनता ने पिटाई कर दी. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "#लगता है,भाजपा की धुलाई बंद होने का नाम ही नहीं ले रही।". फेसबुक पर और भी कई लोगों ने वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो जून 2021 का है जब यूपी के गोरखपुर में पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया था.

Advertisement

इन- विड टूल की मदद से खोजने पर हमें यह वीडियो 26 जून 2021 के एक ट्वीट में मिला. वीडियो के साथ अंग्रेजी में लिखा है कि गोरखपुर में बीजेपी समर्थकों ने अपना नामांकन भरने गए सपा उम्मीदवारों की पिटाई कर दी.

 इसके बाद कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो से जुड़ी "एबीपी न्यूज" की एक वीडियो रिपोर्ट मिली . इसे यूट्यूब पर 26 जून 2021 को अपलोड किया गया था.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गोरखपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का पर्चा भरने के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भिड़ंत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक समाजवादी पार्टी समर्थक की पिटाई भी कर दी.

"TV9 भारतवर्ष" की खबर के अनुसार, गोरखपुर पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी ने विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं सपा के प्रत्याशी आलोक गुप्ता नाम के एक व्यक्ति थे.

लेकिन आलोक गुप्ता नामांकन करने नहीं आए और ना ही सपा नेताओं का उनसे संपर्क हो पाया. आनन-फानन में सपा ने एक दूसरे व्यक्ति जितेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाकर उसका नामांकन कराना चाहा. लेकिन जब जितेंद्र नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो बीजेपी समर्थकों से उनकी कहासुनी हो गई. बात बढ़ गई और झड़प में बदल गई. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने सपा प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट मेन गेट पर ही रोक दिया.

Advertisement

इस कारण सपा प्रत्याशी अपना पर्चा नहीं भर पाए और साधना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गईं. झड़प के इस वीडियो को उस समय न्यूज एजेंसी 'एएनआई' ने भी ट्वीट किया था.

इस तरह यह साबित हो जाता है कि एक महीनों पुराने वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement