इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस तनातनी के माहौल में एक अफरातफरी का वीडियो बेहद वायरल हो गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो इजरायल का है जहां ईरान के हमला करने की वजह से हड़कंप मच गया.
इसमें भारी संख्या में लोग सड़कों पर बेतहाशा दौड़ते दिख रहे हैं. उनके ठीक पीछे एक इमारत से धुएं का गुबार उठ रहा है. लोगों की चीख-पुकार के बीच धीरे-धीरे ये धुआं सड़कों को पूरी तरह ढक देता है और फिर चारों तरफ अंधेरा छा जाता है.
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “यह वीडियो इसराइल का है मुझे चिंता हमारे उन अंधभक्तों की हो रही है जो इसराइली सेना में भर्ती हैं उनका क्या हाल होगा?”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अमेरिका में साल 2001 में हुए 9/11 हमले का वीडियो है. जाहिर है, इसका इजरायल से कुछ लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें यूट्यूब पर मिला. यहां इसे 11 सितंबर, 2017 को पोस्ट किया गया था और बताया गया था कि ये अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए हमले का वीडियो है.
11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में अब तक का सबसे खतरनाक चरमपंथी हमला हुआ था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. इस दिन इस्लामी चरमपंथी समूह अल कायदा के हमलावरों ने चार यात्री विमानों को हाइजैक करके न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में क्रैश करा दिया था.
थोड़ा और खोजने पर हमें 9/11 हमले पर बनाई गई नेशनल ज्योग्राफिक की एक डॉक्यूमेंट्री मिली. इस डॉक्यूमेंट्री में 9/11 हमले के कई वीडियो हैं. इसमें 1 मिनट 10 सेकंड के मार्क पर वायरल वीडियो का एक हिस्सा देखा जा सकता है.
ये हिस्सा इस हमले के बारे में छपी और भी कई वीडियो रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है.

इसके बाद हमें एक यूट्यूब चैनल पर साल 2008 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. ये वायरल क्लिप का लंबा वर्जन है, जिसपर ‘Fox 5 न्यूज’ का लोगो मौजूद है. वीडियो की शुरुआत में Fox 5 न्यूज एंकर Jim Ryan बताते हैं कि ये हमले का फुटेज है, जिसमें दिख रही हिंसा दिल दहला देने वाली है. इसके बाद इसमें वायरल वीडियो वाला अंश दिखाया जाता है.
यहां बताया गया है कि ये वीडियो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साउथ टावर में हुए हमले को दिखाता है. इसे न्यू यॉर्क की Fulton स्ट्रीट से शूट किया गया है. ये वीडियो 11 सितंबर, 2001 को Fox 5 न्यूज चैनल पर एयर हुआ था.
साफ है, अमेरिका के 9/11 हमले के पुराने वीडियो को इजरायल के मौजूदा हालात बताकर पेश किया जा रहा है.