scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी देने का नहीं, ये वीडियो फिल्म की शूटिंग का है

इस वीडियो को ‘एक्स’ ने लिखा, “युद्ध समाप्त होने के बाद, ईरानी इस्लामिक शासन ने 700 से ज्यादा यहूदी ईरानियों को गिरफ्तार किया है, जो ईरान की संपूर्ण यहूदी आबादी का दसवां हिस्सा है. उन्हें झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे 'मोसाद एजेंट' हैं और उन्हें क्रेन पर सरेआम लटकाया जा रहा है. विश्व मानवाधिकार के लोग कहां है?”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान सरकार यहूदी नागरिकों को ‘मोसाद एजेंट’ बताकर सरेआम फांसी पर लटका रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि ‘Bi Badan’ नाम की एक ईरानी फिल्म की शूटिंग का है.

सीजफायर के ऐलान के साथ 24 जून को इजरायल और ईरान के बीच करीब 12 दिनों तक चली जंग का अंत हो गया. खबरों के मुताबिक इस जंग में इजरायली खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान ने अब तक तीन लोगों को फांसी की सजा दी है और 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अब इसी कड़ी में सरेआम एक शख्स को फांसी पर लटकाये जाने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.लोग इस वीडियो को यहूदी नागरिकों पर ईरान सरकार की कार्रवाई बताकर शेयर कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में किसी शख्स को एक क्रेन के सहारे लटका हुआ देखा जा सकता है. इस व्यक्ति की गर्दन में एक रस्सी बंधी हुई है, जिसका दूसरा सिरा क्रेन से बंधा है. व्यक्ति के आसपास पुलिस की वर्दी में दो लोग भी दिख रहे हैं. ये पुलिसकर्मी क्रेन से लटके व्यक्ति के पैरों के नीचे से टेबल हटा देते हैं, जिसके बाद वो हवा में लटक जाता है और तड़पड़ता हुआ नजर आता है. 

इस वीडियो को ‘एक्स’ ने लिखा, “युद्ध समाप्त होने के बाद, ईरानी इस्लामिक शासन ने 700 से ज्यादा यहूदी ईरानियों को गिरफ्तार किया है, जो ईरान की संपूर्ण यहूदी आबादी का दसवां हिस्सा है. उन्हें झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे 'मोसाद एजेंट' हैं और उन्हें क्रेन पर सरेआम लटकाया जा रहा है. विश्व मानवाधिकार के लोग कहां है?”

Advertisement

हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि ‘Bi Badan’ नाम की एक ईरानी फिल्म की शूटिंग का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन ‘Alireza Donyadide’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 16 अप्रैल, 2024 को शेयर किया गया था. एक बात तो साफ है कि ये वीडियो पुराना है और दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए संघर्ष से संबंधित नहीं है.

इस यूट्यूब वीडियो का टाइटल “Hanging the actor backstage” है और इसके साथ actor, stunt, cinema और action जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा डिसक्रिप्शन में इसे एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो बताया गया है.

बेहतर क्वालिटी वाले इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रेन से लटके आदमी के शरीर के पीछे भी एक रस्सी बंधी है, जिससे शूटिंग के दौरान उसे सहारा दिया जा सके. साथ ही, वायरल वीडियो वाले हिस्से के बाद वहां मौजूद लोग इस व्यक्ति को जल्दी से नीचे उतारते हुए भी नजर आते हैं. 

चैनल के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक ‘Alireza Donyadide’ एक स्टंटमैन और एक्शन सीन डिजाइनर हैं, और इस चैनल पर एक्शन फिल्मों के ‘Behind the Scenes’ अपलोड किये जाते हैं.

Advertisement

‘Annahar.com’ की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो ‘Bi Badan’ नाम की एक ईरानी फिल्म का सीन है. इस फिल्म को ‘Honar Aval’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 जून, 2025 को अपलोड किया गया था. फिल्म को Morteza Alizadeh ने डायरेक्ट किया है. इसमें फांसी वाला हिस्सा 5 मिनट 38 सेकंड पर देखा जा सकता है.

साफ है, जिस वीडियो को ईरान में सरेआम यहूदी नागरिकों को फांसी पर लटकाये जाने का बताकर शेयर किया जा रहा है, वो असल में एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement