
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक और एनकाउंटर किया जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ बांदीपोरा जिले में हुई. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ये चौथा एनकाउंटर है.
अब अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना के जवान एक डेड बॉडी को डंडे से लटकाकर कहीं से लाते दिख रहे हैं. आसपास सेना की वर्दी में कई और लोग भी दिख रहे हैं. आपस में ये लोग हिंदी में बात कर रहे हैं. वीडियो के साथ कहा जा रहा ये लाश अल्ताफ लाली की है जिसे सेना ने मार गिराया.

वीडियो को पोस्ट करते हुए लोग लिख रहे हैं, “आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अल्ताफ लाली को “कुत्ते से बदतर” मारा गया! ऐसे ही ढूंढ ढूंढ कर सुअरों का सफाया किया जाएगा!”. इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो का अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से कोई लेना-देना नहीं है. ये 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 7 मई, 2020 के एक एक्स पोस्ट में मिला. यहां वीडियो के साथ कोई और जानकारी नहीं दी गई है.

इससे ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो अल्ताफ लाली का एनकाउंटर होने के सालों पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो लाली की डेड बॉडी का नहीं हो सकता.
हमे ये नहीं पता चल पाया कि वीडियो कहां का है और इसके पीछे की कहानी क्या है. लेकिन कम से कम पांच साल पुराना है, अभी का नहीं.