scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हवा में झूलते पुल पर मौजूद भारी भीड़ का ये वीडियो भारत नहीं, नेपाल का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काफी ऊंचाई पर बना एक पुल हवा में झूल रहा है और इसके नीचे से जा रही सड़क पर कई गाड़ियां भी चल रही हैं. वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत में मौजूद एक पुल का है जिसपर भारी भीड़ मौजूद है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये भारत नहीं बल्कि नेपाल के सांगा सस्पेन्शन ब्रिज का वीडियो है, जिसपर नेपाली नववर्ष के दिन काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

भारी भीड़ से लदे हुए एक ब्रिज का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. काफी ऊंचाई पर बना ये पुल हवा में झूल रहा है, और इसके नीचे से जा रही सड़क पर कई गाड़ियां भी चल रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो  को भारत का बताते हुए शेयर कर रहे हैं. इसे ट्वीट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “यह हाल है हमारे देश का पुल टूट जाए तो गलती इंजीनियर की और सरकार की निकाल देते हैं.”

वीडियो


इस ट्वीट के रिप्लाई में कई लोग सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं कि कैसे गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे के बाद भी देश में इस तरह की लापरवाही की जा रही है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये पुल भारत में नहीं, बल्कि नेपाल के सांगा इलाके में मौजूद है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो ‘याहू न्यूज’ पर मिला. साल 2021 में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये नेपाल के सांगा प्रांत में मौजूद एक केबल ब्रिज है. 


हमें इस घटना के बारे में कई रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये वीडियो 14 अप्रैल 2021 का है जब नए साल के मौके पर मंदिर जा रहे सैकड़ों पर्यटक इस पुल पर चढ़ गए थे. उस वक्त कई लोगों ने इस पुल पर उमड़ी भीड़ के फोटो और वीडियो भी शेयर किये थे. 

Advertisement


इन रिपोर्ट्स में चश्मदीद ज्योति रणपहेली के हवाले से लिखा गया है कि पुल पर खड़े लड़के जान-बूझकर उसे हिला रहे थे, जिससे वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे. हालांकि, सभी लोगों ने आखिरकार पुल पार कर लिया था और कोई दुर्घटना नहीं हुई. 


‘वायरलप्रेस’ की रिपोर्ट में पुल पर मौजूद भीड़ के वीडियो का मेटाडाटा दिया गया है. इसके मुताबिक इसे ज्योति ने 14 अप्रैल 2021 को नेपाल में शूट किया था. इसके अलावा, हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्जन ‘ज्योति रणपहेली’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला.   

हमने इस पुल को गूगल मैप्स पर भी खोज लिया, जिसे नीचे देखा जा सकता है.  


साफ है, नेपाल के सांगा सस्पेन्शन ब्रिज पर मौजूद भीड़ के वीडियो को भारत का बता कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement