
एक हेलीकॉप्टर से किसी पहाड़ी इलाके की हरी-भरी घाटी की तरफ फायरिंग करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए चल रही भारतीय सेना की तैयारी का वीडियो है. इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'पहलगांव' लिखा है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ नया धमाका होने वाला है. भारत सरकार इन कुत्तों का ऐसा इंतजाम करे जिससे कि इन आतंकवादियों की नस्लें ही खत्म हो जाए. तैयारी शुरू”.
इंस्टाग्राम पर लोग इस वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक और शेयर कर चुके हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल-फिलहाल का है. इसे कोलंबियाई सेना से जुड़े फोटो-वीडियो शेयर करने वाले एक व्यक्ति ने मार्च, 2025 में पोस्ट किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 'J.J.moncada' नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर मिला. यहां इसे 23 मार्च, 2025 को पोस्ट किया गया था. यहां वीडियो पर 'J.J.moncada' का वॉटरमार्क लगा है. साफ पता लग रहा है कि इस वॉटरमार्क को ढक कर उसके ऊपर 'पहलगांव' लिख दिया गया है, ताकि लोग इसकी असलियत न जान पाएं और इसे हालिया आतंकी हमले से संबंधित वीडियो समझें.
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों का हमला 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था. जाहिर है, ये हेलिकॉप्टर वाला वीडियो उसके बाद की तैयारियों से संबंधित नहीं हो सकता.

इस अकाउंट के सारे पोस्ट स्पैनिश भाषा में हैं और कई पोस्ट्स में कोलंबिया देश का जिक्र है. साथ ही, ज्यादातर पोस्ट्स कोलंबिया की सेना की गतिविधियों से संबंधित हैं. कोलंबियाई सेना के जवान किस तरह जंगल में पोर्टेबल गैस चूल्हे पर खाना बनाते हैं, विषम परिस्थितियों में ट्रेनिंग करते हैं, और मछली पकड़ते हैं. 'J.J.moncada' फेसबुक पेज के 'अबाउट सेक्शन' में लिखा है, 'कोलंबिया का सबसे लोकप्रिय बैचलर'.
साफ है, कोलंबिया के एक पुराने वीडियो को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.