सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ के चलते 9 अक्टूबर तक कम से कम 82 जानें जा चुकी हैं. अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक हतप्रभ कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इसमें दिखाई ये देता है कि आसमान में उमड़ते बादल एक झील के ऊपर आकर बहुत तेजी से बरस जाते हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "सिक्किम में कैसे बादल फटा और उसके बाद 15 फिट अचानक पानी आने से सब कुछ खत्म, अब तक 24 मौत की खबर".

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इसका सिक्किम की हालिया बाढ़ से कुछ लेना-देना है. ये साल 2018 का ऑस्ट्रिया का वीडियो है.कैसे पता लगाई सच्चाई? हमने देखा कि वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि ये पुराना है. रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे साल 2020 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. यहां लिखा है कि ये वीडियो ऑस्ट्रिया की मिलस्टैट झील का है.
इस जानकारी की मदद से थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें इसका एक लंबा वर्जन पीटर मायर नाम के एक शख्स के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 12 जून, 2018 को पोस्ट किया गया था. यहां लिखा है कि ये ऑस्ट्रिया की मिलस्टैट झील के पास बनाया गया माइक्रोबर्स्ट ( एक तरह का तूफान ) का एक टाइम-लैप्स वीडियो है.
'इनसाइडर' की जून, 2021 की एक रिपोर्ट में लिखा है कि ये वीडियो पीटर मायर नाम के पर्वतारोही ने ऑस्ट्रिया की मिलस्टैट झील के पास अपने होटल की छत से बनाया था. ये वीडियो साल 2018 में भी वायरल हुआ था और उस वक्त कई लोग इसे एडिटेड बता रहे थे. तब पीटर मायर ने खुद इसके बारे में फेसबुक पर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने वीडियो का बिना म्यूजिक और साउंड इफेक्ट वाला वर्जन पोस्ट किया था. साथ ही लिखा था, "जिन्हें लगता है कि ये वीडियो फर्जी है, उनके लिए पेश है असली रिकॉर्डिंग".
माइक्रोबर्स्ट और क्लाउडबर्स्ट में अंतर
माइक्रोबर्स्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें तूफान के दौरान हवा बेहद तेजी से नीचे की तरफ आती है जिसके बाद यह सभी दिशाओं में फैल जाती है. कई बार इससे बहुत नुकसान भी होता है. पेड़ वगैरह भी उखड़ जाते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ क्लाउडबर्स्ट किसी सीमित क्षेत्र में बेहद कम समय के अंदर मूसलाधार बारिश होने को कहते हैं. इसके चलते कई बार बाढ़ भी आ जाती है.