
राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पायलट 11 मई को पांच दिन की जन संघर्ष यात्रा पर निकल चुके हैं. अजमेर से जयपुर जा रही इस पदयात्रा में पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं.
इसी बीच जन संघर्ष यात्रा से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें एक सड़क पर तिरंगा पकड़ कर चल रहे लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ गाड़ियां चल रही हैं. कई लोग इसे पायलट की जन संघर्ष यात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो बता रहे हैं.
वीडियो ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय के उदघोष के साथ जनसंघर्ष यात्रा का आगाज. भ्रष्टाचार के विरुद्ध, पायलट जनसंघर्षयात्रा में एकजुट राजस्थान.”

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का अर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का एक पुराना वीडियो है. इसका पायलट की जन संघर्ष यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के रिप्लाई में एक व्यक्ति ने लिखा कि ये वीडियो दौसा में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है. दौसा राजस्थान का एक जिला है.
दोसा का वीडियो भारत जोड़ो यात्रा का बेइजती मत करवाओ बिलकुल ही सब जानते है
— AJIT MEENA BYADWAL (@AJITMEE87081127) May 12, 2023
इसकी मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ये वीडियो दिसम्बर 2022 में किये गए ट्वीट्स में मिला. इनमें लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा अपने 100वें दिन राजस्थान के दौसा पहुंची थी, ये वीडियो तभी का है.
आज मेरे ग्रह जिला दौसा में भारत जोडो यात्रा का अद्भुत नजारा ....🤟💕✔️❣️ pic.twitter.com/MUPo7TnbMx
— Radhe Meena (@Radhemahwa) December 16, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के दौसा में भरपूर समर्थन मिला था. 16 दिसम्बर 2022 को यात्रा के 100 दिन पूरे हुए थे. उस दिन मीणा हाई कोर्ट से गिरिराज धरण मंदिर तक निकाली गई इस पदयात्रा में भारी संख्या में लोग जुटे थे.
यहां चल रहे हर शख्स की अपनी एक कहानी है, अपनी एक पहचान है, अपना आत्मसम्मान है। हम उसी पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए मीलों चल रहे हैं और मीलों चलेंगे।
— Congress (@INCIndia) December 15, 2022
इसी लक्ष्य को लिए आज #BharatJodoYatra मीणा हाईकोर्ट से शुरू होकर गिरिराज धरण मंदिर तक जाएगी।
साथ आइए, देश आपके इंतज़ार में है। pic.twitter.com/RodJFgwdvU
वायरल वीडियो में रोड पर तीन रंगों की कपड़ों की झालर नजर आ रही है. साथ ही घरों के सामने एक सफेद बोर्ड और रोड पर एक सफेद टेंट भी देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने कांग्रेस के यूट्यूब चेनल पर 16 दिसम्बर 2022 को शेयर किया गया भारत जोड़ो यात्रा का लाइव वीडियो देखा. इसमें भी वो सभी चीजें मौजूद हैं जो वायरल वीडियो में देखी गई थीं.

हालांकि, पायलट की जन संघर्ष यात्रा में भी समर्थकों की भीड़ देखी गई है, लेकिन वायरल हो रहा वीडियो दौसा में हुई भारत जोड़ो यात्रा का है.
(इनपुट: आशीष कुमार )