scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पायलट की जन संघर्ष यात्रा नहीं, ये भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का एक पुराना वीडियो है. इसका पायलट की जन संघर्ष यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये 16 दिसम्बर 2022 को दौसा, राजस्थान में राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पायलट 11 मई को पांच दिन की जन संघर्ष यात्रा पर निकल चुके हैं. अजमेर से जयपुर जा रही इस पदयात्रा में पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं. 

इसी बीच जन संघर्ष यात्रा से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें एक सड़क पर तिरंगा पकड़ कर चल रहे लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ गाड़ियां चल रही हैं. कई लोग इसे पायलट की जन संघर्ष यात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो बता रहे हैं. 

वीडियो ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय के उदघोष के साथ जनसंघर्ष यात्रा का आगाज. भ्रष्टाचार के विरुद्ध, पायलट जनसंघर्षयात्रा में एकजुट राजस्थान.”

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का अर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का एक पुराना वीडियो है. इसका पायलट की जन संघर्ष यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

Advertisement

वायरल वीडियो के रिप्लाई में एक व्यक्ति ने लिखा कि ये वीडियो दौसा में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है. दौसा राजस्थान का एक जिला है. 

इसकी मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ये वीडियो दिसम्बर 2022 में किये गए ट्वीट्स में मिला. इनमें लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा अपने 100वें  दिन राजस्थान के दौसा पहुंची थी, ये वीडियो तभी का है. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के दौसा में भरपूर समर्थन मिला था. 16 दिसम्बर 2022 को यात्रा के 100 दिन पूरे हुए थे. उस दिन मीणा हाई कोर्ट से गिरिराज धरण मंदिर तक निकाली गई इस पदयात्रा में भारी संख्या में लोग जुटे थे. 

वायरल वीडियो में रोड पर तीन रंगों की कपड़ों की झालर नजर आ रही है. साथ ही घरों के सामने एक सफेद बोर्ड और रोड पर एक सफेद टेंट भी देखा जा सकता है. 

इसके बाद हमने कांग्रेस के यूट्यूब चेनल पर 16 दिसम्बर 2022 को शेयर किया गया भारत जोड़ो यात्रा का लाइव वीडियो देखा. इसमें भी वो सभी चीजें मौजूद हैं जो वायरल वीडियो में देखी गई थीं. 

Advertisement

हालांकि, पायलट की जन संघर्ष यात्रा में भी समर्थकों की भीड़ देखी गई है, लेकिन वायरल हो रहा वीडियो दौसा में हुई भारत जोड़ो यात्रा का है. 

(इनपुट: आशीष कुमार )
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement