scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का इंटरव्यू नहीं, ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली इंटरव्यू का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है. इसमें दिख रही लड़की अलीगढ़ में दामाद संग फरार हुई महिला की बेटी नहीं है. अलीगढ़ वाली लड़की के​ पिता ने खुद ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में दिख रही महिला अलीगढ़ में अपने दामाद के साथ भागने वाली महिला की बेटी है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस लड़की का अलीगढ़ की सास-दामाद वाली घटना से कोई लेना-देना नहीं है. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक घटना पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है, जिसमें एक सास अपने दामाद के साथ भाग गई. अब इसी घटना के संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़की कहती है कि जब उसका मंगेतर उसके घर आता था, तो उसकी मां खुद तो लिपस्टिक, क्रीम वगैरह लगाकर तैयार हो जाती थी. लेकिन, उसे मेकअप नहीं करने देती थीं.  

वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने  लिखा, "दामाद संग सास फरार".  

Fact Check 2nd

इसी लड़की के इंटरव्यू के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें हजारों लोग अलीगढ़ की घटना से जोड़कर शेयर कर चुके हैं.

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली इंटरव्यू का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है. इसमें दिख रही लड़की अलीगढ़ में दामाद संग फरार हुई महिला की बेटी नहीं है. अलीगढ़ वाली लड़की के​ पिता ने खुद ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

हमने देखा कि कुछ वायरल पोस्ट्स पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि ये अलीगढ़ वाली लड़की नहीं है. कीवर्ड सर्च के जरिये हमें ऐसे कई वीडियो मिले जिनमें वायरल वीडियो वाली लोकेशन में ही अलग-अलग लोग माइक लेकर इस लड़की का इंटरव्यू  ले रहे हैं. दीवार का रंग, चादर का डिजाइन और लड़की के कपड़े इन सभी में एक जैसे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

Advertisement

एक वीडियो में तो इंटरव्यू ले रहा शख्स, लड़की से कहता है कि जब मैं तुमसे सवाल पूछूं तो ये बोलना कि जब मैं सजती थी तो मेरी मां गुस्सा करती थी. वीडियो देखकर साफ पता लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है. 

ये वीडियो 'bat aapki news' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. हमने इस चैनल के मालिक दीपक सिंह से बात की. दीपक ने हमें बताया कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था और इसके कैप्शन में उन्होंने '#entertainment' लिख रखा है.  

जिन यूट्यूबर्स ने ये वीडियो शेयर किए हैं, उनमें से ज्यादातर बिहार के हैं. वायरल वीडियो वाली लड़की का बात करने का लहजा भी बिहारी है. ये देखकर लगता है कि ये लड़की बिहार की हो सकती है.  

आजतक के अलीगढ़ संवाददाता शिवम सारस्वत ने हमें दामाद के साथ फरार महिला की बेटी की असली तस्वीरें भेजीं. वायरल वीडियो से उनकी तुलना करने पर ये बात साफ हो गई कि दोनों अलग-अलग हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हमने इस स्टोरी में कहीं भी लड़की की पहचान जाहिर नहीं की है.

हमने अलीगढ़ वाली लड़की के पिता से भी इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये लड़की उनकी बेटी नहीं है और उसने कभी ऐसा नहीं कहा कि उसकी मां उसे उसके होने वाले पति के घर आने पर मेकअप नहीं करने देती थीं.  

Advertisement

साफ है, सिर्फ लाइक और शेयर बटोरने के मकसद से कुछ लोग एक स्क्रिप्टेड वीडियो को अलीगढ़ में अपने दामाद के साथ भागने वाली महिला की बेटी का इंटरव्यू बताकर पेश कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement